kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

pankaj udhas - zara ahista chal كلمات الأغنية

Loading...

[chorus]
दर्द की बारिश सही मध्धम, ज़रा आहिस्ता चल
दर्द की बारिश सही मध्धम, ज़रा आहिस्ता चल
दिल की मिट्टी अभी तक नम, ज़रा आहिस्ता चल
दर्द की बारिश सही मध्धम, ज़रा आहिस्ता चल

[verse 1]
तेरे मिलने और फिर तेरे बिछड़ जाने के बीच
तेरे मिलने और फिर तेरे बिछड़ जाने के बीच
तेरे मिलने और फिर तेरे बिछड़ जाने के बीच
फ़ासला रुसवाई का है कम, ज़रा आहिस्ता चल

[verse 2]
अपने दिल ही में नहीं है उसकी महरूमी की याद
अपने दिल ही में नहीं है उसकी महरूमी की याद
अपने दिल ही में नहीं है उसकी महरूमी की याद
उसकी आँखों में भी है शबनम, ज़रा आहिस्ता चल

[verse 3]
कोई भी हो हमसफ़र, राशिद ना हो खुश इस क़दर
कोई भी हो हमसफ़र, राशिद ना हो खुश इस क़दर
कोई भी हो हमसफ़र, राशिद ना हो खुश इस क़दर
अब के लोगों में वफ़ा है कम, ज़रा आहिस्ता चल

[chorus]
दर्द की बारिश सही मध्धम, ज़रा आहिस्ता चल
दर्द की बारिश सही मध्धम, ज़रा आहिस्ता चल
[outro]
हो, ज़रा आहिस्ता चल
हो, ज़रा आहिस्ता चल
ज़रा आहिस्ता चल
ज़रा आहिस्ता चल

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...