kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

pankaj udhas - salaam kare كلمات الأغنية

Loading...

[intro]
तुम्हारी ज़ुल्फ़ जो बिखरे, घटा सलाम करे
तुम्हारी ज़ुल्फ़ जो बिखरे, घटा सलाम करे
अगर निगाह उठे, मय_कदा सलाम करे
तुम्हारी ज़ुल्फ़ जो बिखरे, घटा सलाम करे

[verse 1]
वो रंग_ओ_रूप ख़ुदा ने दिया, ख़ुदा की क़सम
वो रंग_ओ_रूप ख़ुदा ने दिया, ख़ुदा की क़सम
जिधर से गुज़रो, तुम्हें रास्ता सलाम करे
जिधर से गुज़रो, तुम्हें रास्ता सलाम करे

[chorus]
अगर निगाह उठे, मय_कदा सलाम करे
तुम्हारी ज़ुल्फ़ जो बिखरे, घटा सलाम करे

[verse 2]
मेरी नज़र की ना मानो तो दिल की बात सुनो
मेरी नज़र की ना मानो तो दिल की बात सुनो
तुम्हारे चेहरे को हर आईना सलाम करे
तुम्हारे चेहरे को हर आईना सलाम करे

[chorus]
अगर निगाह उठे, मय_कदा सलाम करे
तुम्हारी ज़ुल्फ़ जो बिखरे, घटा सलाम करे
[verse 3]
तुम्हारे क़दमों में झुक जाएँ फूल_कलियाँ भी
तुम्हारे क़दमों में झुक जाएँ फूल_कलियाँ भी
बहार किस को तुम्हारे सिवा सलाम करे?
बहार किस को तुम्हारे सिवा सलाम करे?

[chorus]
अगर निगाह उठे, मय_कदा सलाम करे
तुम्हारी ज़ुल्फ़ जो बिखरे, घटा सलाम करे
तुम्हारी ज़ुल्फ़ जो बिखरे, घटा सलाम करे

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...