kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

pankaj udhas - sach bolta hoon main كلمات الأغنية

Loading...

[intro]
फिर हाथ में शराब है, सच बोलता हूँ मैं
फिर हाथ में शराब है, सच बोलता हूँ मैं

[chorus]
ये चीज़ ला_जवाब है…
ये चीज़ ला_जवाब है, सच बोलता हूँ मैं
फिर हाथ में शराब है, सच बोलता हूँ मैं

[verse 1]
गिन कर पियूँ मैं जाम तो होता नहीं नशा
गिन कर पियूँ मैं जाम तो होता नहीं नशा

[chorus]
मेरा अलग हिसाब है…
मेरा अलग हिसाब है, सच बोलता हूँ मैं
फिर हाथ में शराब है, सच बोलता हूँ मैं

[verse 2]
साक़ी, यक़ीं ना आए तो गर्दन झुका के देख
साक़ी, यक़ीं ना आए तो गर्दन झुका के देख

[chorus]
शीशे में माहताब है…
शीशे में माहताब है, सच बोलता हूँ मैं
फिर हाथ में शराब है, सच बोलता हूँ मैं
हाथों में एक जाम है, होंठों पे इक ग़ज़ल
हाथों में एक जाम है, होंठों पे इक ग़ज़ल

[chorus]
बाक़ी ख़याल_ओ_ख़्वाब हैं…
बाक़ी ख़याल_ओ_ख़्वाब हैं, सच बोलता हूँ मैं
फिर हाथ में शराब है, सच बोलता हूँ मैं
फिर हाथ में शराब है, सच बोलता हूँ मैं

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...