
pankaj udhas - niklo na benaqab كلمات أغنية
बे_पर्दा नज़र आईं जो कल चंद बीबियाँ
अकबर ज़मीं में ग़ैरत_ए_क़ौनी से गड़ गया
पूछा जो मैंने, “आप का पर्दा वो क्या हुआ?”
कहने लगीं कि अक़्ल पे मर्दों की पड़ गया
निकालो ना बे_नक़ाब…
निकलो ना बे_नक़ाब, ज़माना ख़राब है
निकलो ना बे_नक़ाब, ज़माना ख़राब है
और उस पे ये शबाब, ज़माना ख़राब है
निकलो ना बे_नक़ाब, ज़माना ख़राब है
सब कुछ हमें ख़बर है, नसीहत ना किजीए
सब कुछ हमें ख़बर है, नसीहत ना किजीए
सब कुछ हमें ख़बर है, नसीहत ना किजीए
सब कुछ हमें ख़बर है, नसीहत ना किजीए
क्या होंगे हम ख़राब, ज़माना ख़राब है
क्या होंगे हम ख़राब, ज़माना ख़राब है
और उस पे ये शबाब, ज़माना ख़राब है
निकलो ना बे_नक़ाब, ज़माना ख़राब है
मतलब छुपा हुआ है यहाँ हर सवाल में
मतलब छुपा हुआ है यहाँ हर सवाल में
मतलब छुपा हुआ है यहाँ हर सवाल में
मतलब छुपा हुआ है यहाँ हर सवाल में
दो सोच कर जवाब, ज़माना ख़राब है
दो सोच कर जवाब, ज़माना ख़राब है
और उस पे ये शबाब, ज़माना ख़राब है
निकलो ना बे_नक़ाब, ज़माना ख़राब है
राशिद, तुम आ गए हो ना आख़िर फ़रेब में?
राशिद, तुम आ गए हो ना आख़िर फ़रेब में?
राशिद, तुम आ गए हो ना आख़िर फ़रेब में?
राशिद, तुम आ गए हो ना आख़िर फ़रेब में?
कहते ना थे जनाब, ज़माना ख़राब है
कहते ना थे जनाब, ज़माना ख़राब है
और उस पे ये शबाब, ज़माना ख़राब है
निकलो ना बे_नक़ाब, ज़माना ख़राब है
और उस पे ये शबाब, ज़माना ख़राब है
निकलो ना बे_नक़ाब, ज़माना ख़राब है
ज़माना ख़राब है, ज़माना ख़राब है
ज़माना ख़राब है, ज़माना ख़राब है
ज़माना ख़राब है
كلمات أغنية عشوائية
- phoebe bridgers - what will i do? كلمات أغنية
- hereditary - won't fool me كلمات أغنية
- whoiszarix? - stop acting كلمات أغنية
- shaggytheairhead - sucker stick كلمات أغنية
- janaga - удали, забудь, уходи (delete, forget, leave) كلمات أغنية
- saigon blue rain - bpd كلمات أغنية
- earth to ashes - basking in bloodlight كلمات أغنية
- engin - konfettiregen كلمات أغنية
- mantra (esp) - ¿te acuerdas o no? كلمات أغنية
- nea - sweet crash كلمات أغنية