
pankaj udhas - ankhen كلمات أغنية
[intro]
ना कोई इलज़ाम तुमको दूंगा
ना तुमको बदनाम मैं करूँगा
[chorus]
ना कोई इलज़ाम तुमको दूंगा
ना तुमको बदनाम मैं करूँगा
यकीन मानो वही कहूंगा
तुम्हारी आँखों से जो सुना है
[verse 1]
तुम्हारी आँखें तुम्हारी होकर लिहाज रखती नहीं तुम्हारा
ना बोलकर भी ये बोलती है ये खोल देती है भेद सारा
खामोश रहकर फ़साने कहना तुम्हारी आँखों की ये ऐडा है
[chorus]
ना कोई इलज़ाम तुमको दूंगा
ना तुमको बदनाम मैं करूँगा
यकीन मानो वही कहूंगा
तुम्हारी आँखों से जो सुना है
[verse 2]
तुम्हारी आँखों की है ये खूबी ये खुल के मिलती है ज़िन्दगी से
इन्हे है सच बोलने की आदत ये झूठ कहती नहीं किसी से
तुम्हारी आँखें तुम्हारी दुश्मन हमारा इसमें कुसूर क्या है
[chorus]
ना कोई इलज़ाम तुमको दूंगा
ना तुमको बदनाम मैं करूँगा
यकीन मानो वही कहूंगा
तुम्हारी आँखों से जो सुना है
ये जादूगर दिल चुराने वाली ये फूल सी नाज़नीन आँखें
मुझे दीवाना बनाने वाली ये हिरणियों से हसीं आँखें
शराब में वो नशा नहीं तुम्हारी आँखों में जो नशा है
[chorus]
ना कोई इलज़ाम तुमको दूंगा
ना तुमको बदनाम मैं करूँगा
यकीन मानो वही कहूंगा
तुम्हारी आँखों से जो सुना है
كلمات أغنية عشوائية
- lisanne spaander - ik mis je كلمات أغنية
- doctor brown - principito كلمات أغنية
- stan - kai zilevo pou s ehei كلمات أغنية
- kanaya - karena ku cinta dia كلمات أغنية
- moss - day & night كلمات أغنية
- raising cadence - gypsy danger كلمات أغنية
- hustensaft jüngling - taschengeld كلمات أغنية
- pitbull - superstar كلمات أغنية
- brian johnson - isn't he great كلمات أغنية
- skeme - all i know كلمات أغنية