kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

palak muchhal, ash king - tu hai toh كلمات أغنية

Loading...

तू है तो बहकी हवाओं सा उड़ता फिरूं
तू है तो तेरे ख़यालों में बहता रहूं
तू है तो बहकी हवाओं सा उड़ता फिरूं
तू है तो तेरे ख़यालों में बहता रहूं

खामोशी के लम्हों में
तेरी बातें सुनता रहूं

तू है तो बहकी हवाओं सा उड़ता फिरूं
तू है तो तेरे ख़यालों में बहता रहूं

तू है तो बहकी हवाओं सा उड़ता फिरूं
तू है तो तेरे ख़यालों में बहता रहूं

शुक्रिया दिल से
तूने मुझे हाँ सिखाया प्यार
शुक्रिया दिल से
तूने जो ये निभाया प्यार
किसी चीज़ की कमी नही
और साँसें मेरी थमी नही

शुक्रिया दिल से
जो बंद आखों में दिखाया प्यार
तेरी मुस्कान मेरी है जान
तेरी हँसी पे मैं कुर्बान
तेरे लिए ही जीता हूँ
तेरे लिए हो जाऊँ फ़ना
हर लम्हा इक याद बनी है
और यादें ख़ास बनी हैं
जो तू मेरे पास यहीं है
सारे एहसास सही हैं

हर पल तू मेरे साथ खड़ी है
चाहें खिलाफ खड़ी है
मुकम्मल प्यार मेरा
मेरी बस फरियाद यही है

और क्या माँगूँ तुझसे मैं खुदा
कुछ ना ध्यान में
माँगूँ क्या मैं तुझसे
जब तू खुद है मेरे सामने

तू है तो बहकी हवाओं सी उड़ती फिरूं
तू है तो तेरे ख़यालों में बहती रहूं

तू है तो बहकी हवाओं सी उड़ती फिरूं
तू है तो तेरे ख़यालों में बहती रहूं

खामोशी के लम्हों में
तेरी बातें सुनता रहूं

तू है तो बहकी हवाओं सा उड़ता फिरूं
तू है तो तेरे ख़यालों में बहता रहूं
तू है तो बहकी हवाओं सा उड़ता फिरूं
तू है तो तेरे ख़यालों में बहता रहूं
tu hai toh lyrics in engish

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...