kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

मेयांग चांग (meiyang chang) - brother betrayed كلمات أغنية

Loading...

तू जाने मेरा इरादा क्या राजा
जो तुझसे छुपा था
हाँ ग़लती की जान तेरी बचाई

क्या मैं करूँ जी लूँ कैसे
आँखों से देखा जो पू लूँ कैसे
वह मेरी चाह भाई था
तू तोडा है जिसने भरोसा
आवारा तू लुटेरा है तू
क्या कहा उसको क्या कर बैठा तू
शेह्ज़ादा मैं वह मेरी है
हाँ, मेरे पुरखे मुझपे हँसे

दिन यह डरे बाबा का साया ना सर पे मेरे
कहते थे जो वह ही निकला तू धोकेबाज़ है तू
मैंने बचाया था डूबा तू तेरी यह जा मेरा एहसान है
अब मैं डूबा डूबा डूबा सा हूँ
कैसे बोलूँ? टूटे अरमान है

अब मेरा कोई ना भाई, क़िस्सा ख़तम
दिल टूटा, जग झूठा, अब रोके वह जिसमें
हो तुम

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...