
neyhal & ramil ganjoo - bitata pal lyrics
[neyhal & ramil ganjoo “bitata pal” के बोल]
[intro: neyhal]
चल
[verse 1: neyhal]
बिताता पल
अपने_आप में मैं ढूँढूँ सम पंथ
कहाँ से आया, कौन हूँ मैं असल
ना जानूँ, होगा क्या कल
अकेलापन
सताए ना मुझे यह दिल की धड़कन
डराए ना मुझे, है मन में दर्द कम
यह कैसे हो गए हम
[chorus: neyhal]
फिर वही आज लिख रहा हूँ
मैं ख़ुद से बातें कर रहा
तेरे क्या इरादे हैं?
करी मैंने मुरादें हैं
नशे मैं ग़ैरों में कर रहा हूँ
धुएँ में सब उड़ाता
मुझी में थी कमी थोड़ी
क्या जाता है ऐसे कोई?
[verse 2: ramil ganjoo]
बिताता पल
कभी लगे मुझे कि वक़्त है कम
कभी लगे मुझे कि है यह सब भरम
अधूरे हो गए हम
धुंधलापन
छाया कैसा है यह धुंधलापन
मेरी आँखों में ना जाने क्यों शरम
यह कैसे हो गए हम
[chorus: ramil ganjoo]
फिर वही आज लिख रहा हूँ
मैं ख़ुद से बातें कर रहा
तेरे क्या इरादे हैं?
करी मैंने मुरादें हैं
नशे मैं ग़ैरों में कर रहा हूँ
धुएँ में सब उड़ाता
मुझी में थी कमी थोड़ी
क्या जाता है ऐसे कोई?
[outro: neyhal]
बिताता पल
अपने_आप में मैं ढूँढूँ सम पंथ
कहाँ से आया, कौन हूँ मैं असल
ना जानूँ, होगा क्या कल
Random Lyrics
- hashiyama sevn - fed up lyrics
- rober il direttore - chark0 p€$ad¥££a lyrics
- t-pain - tennessee whiskey (live from the sun house) lyrics
- screamfeeder - tower lyrics
- allegra krieger - living in the city is so beautiful lyrics
- micci - good time lyrics
- 周杰倫 & 楊瑞代 (jay chou & gary yang) - 圣诞星 (christmas star) lyrics
- j money (atl) - trap doin numbers lyrics
- nanna larsen, ivan pedersen - heroism lyrics
- passpo☆ - 夏空hanabi (natsuzora hanabi) lyrics