kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

neha kakkar - o saki saki (from "batla house") كلمات الأغنية

Loading...

मैं तेरी आँखों का साहिल
मैं तेरे दिल के ही काबिल
तू मुसाफ़िर, मैं तेरी मंज़िल

इश्क़ का दरिया है बहता
“डूब जा,” तुझसे है कहता
हाँ, मेरी बाहों में आके मिल

वो शराबी क्या शराबी दिल में जिसके ग़म ना हो?
लुट गया समझो शराबी पास जिसके हम ना हो
(साकी, साकी, सा…)

ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी
आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी
ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी
आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी

तेरे जैसी माशूका मुझे यार चाहिए
ना पैसा चाहिए, ना ही करार चाहिए
हो, तेरे जैसी माशूका मुझे यार चाहिए
ना पैसा चाहिए, ना ही करार चाहिए

ये हुस्न का है खुमार मेरा तुझपे है छाया जो
कुरबाँ हुआ जो मुझपे खुशनसीब बड़ा है वो

वो शराबी क्या शराबी दिल में जिसके ग़म ना हो?
लुट गया समझो शराबी पास जिसके हम ना हो
(साकी, साकी, सा…)

ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी
आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी
ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी
आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी

ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी
आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी
ओ, साक़ी-साक़ी, रे, साक़ी-साक़ी
आ, पास आ, रह ना जाए कोई ख्वाहिश बाकी

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...