kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

naushad - bhool ja كلمات أغنية

Loading...

भूल जा, भूल जा
जो चला गया उसे भूल जा
वो ना सून सकेगा तेरी सदा

ये हयात तो मौत की है डगर
कोई ख़ाक में, कोई ख़ाक पर
यही जान ले, वो कोई न था,
वो गुबार था तेरा हमसफ़र उसे दूर लेके गई हवा
कोई इल्तजा, कोई बंदगी ना क़ज़ा से हाथ छुड़ा सकी किये आदमी ने बड़े जतन
मगर उसके काम ना आ सकी ना कोई दूवां,
ना कोई दवाँ
है मुझे भी गम किसी यार का
की लूटा नगर मेरे प्यार का हुआ दरबदर
मैं तो इस कदर ना खिज़ा का हूँ,
ना बहार का मुझे देख ले मुझे क्या मिला

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...