kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

narci - hari aur mein كلمات الأغنية

Loading...

ये दुनिया गोरख धंधा है
ये दुनिया गोरख धंधा है
सब जग माया में अंधा है
सब जग माया में अंधा है

जिस अंधे ने प्रभु को देखा नहीं
वो रूप बताना क्या जाने
जिस अंधे ने प्रभु को देखा नहीं
वो रूप बताना क्या जाने

कोई कितना चाहे ज्ञान कहे
भगवान को पाना क्या जाने
जिस अंधे ने प्रभु को देखा नहीं
वो रूप बताना क्या जाने

दिखावे से बताने से या मंदिरों में जाने से
जताने से पहनावे से या बड़ी बातें लाने से
मिलेंगे ना हरि तुम्हें किसी भी ठिकाने में
दिल भी पड़ा मैला तो ना मिलेंगे कावने में

व्यस्त है जवाना सारा हरि को ही पाने में
पाने में ना मजा जो मजा है समाने में
चाहता हो समाना मैं ना पाने की हो दौड़ में
समय ना गवाता हो मैं आस्था बताने में

हरि जाने आस्था क्यों ही मैं सफाई दूं
सारे ही जवाना को तो क्या ही काईन गवाही दूं
आस्था की मेरी बस बात यही बोलो
हरि है सच्चाई में तो बस परछाई हो
वो जाने पहचाने मुझे मेरे ये तराने
भूमिका प्रह्लाद की मैं धरा पे निभाने
आया हो कई सखा और पूरी ही निभाऊंगा
उपासकों से ज्यादा हरि के दीवाने

जिस अंधे ने प्रभु को देखा नहीं
वो रूप बताना क्या जाने
जिस अंधे ने प्रभु को देखा नहीं
वो रूप बताना क्या जाने

कोई कितना चाहे ज्ञान कहे
भगवान को पाना क्या जाने
जिस अंधे ने प्रभु को देखा नहीं
वो रूप बताना क्या जाने

जिस अंधे ने प्रभु को
जिस अंधे ने प्रभु को
जिस अंधे ने प्रभु को
वो रूप बताना क्या जाने

ये गाना नहीं प्रार्थना, काजगो में आत्मा
आता तू आ के चाहे लेना मेरी आज़मा
हरि है सुकून मेरे लगे हर घाव का
दे रहे हो साथ मेरा धन्यवाद आपका

मिल रही पहचान मुझे आपके ही कारण
आपने ही नाम किया मैं तो था साधारण
दुनिया का क्या है ये तू दोष देनी बैठी है
आपके आदेशों का मैं करने बैठा पालन
हरि बिना काया मेरी वैसे ही बेसुध
आपकी कृपा से जीते सारे छीड़े योद्धा
घूमता मैं पीठ पे बैठा के प्रभु आपको
मुझे जो बनाया होता आपने गरुड़

काली का ये काल करे धर्म के विरोध
आपका ये नाम करे दास को भी सुधा
घूमता मैं पीठ पे बैठा के प्रभु आपको
मुझे जो बनाया होता आपने गरुड़

जिस अंधे ने प्रभु को देखा नहीं
वो रूप बताना क्या जाने
जिस अंधे ने प्रभु को देखा नहीं
वो रूप बताना क्या जाने

कोई कितना चाहे ज्ञान कहे
भगवान को पाना क्या जाने
जिस अंधे ने प्रभु को देखा नहीं
वो रूप बताना क्या जाने

मुझे जो बनाया होता आपने गरुड़

जिसने कभी प्यार किया ही नहीं
वो प्रेम निभाना क्या जाने

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...