
naezy - naapaak كلمات أغنية
[naezy “naapaak” के बोल]
[intro]
yeah
naezy (aanh)
yeah
[verse 1]
बादशाह गली का, मेरा craft ये कविता
young naezy बाप तेरा, past में नहीं जीता
दौड़ा के मारूँगा, बेटा, हिरण तू, मैं चीता
नर्म पाव कहीं का और rap तेरा फ़ीका
करूँ हरकतें और फ़िर सर फटे
जहाँ तू पहुँचा अभी, वो हम कर चुके
jaun elia तू wanna_be
rap कर रहा के comedy?
गर्म हुआ माहौल अभी
लाया था मैं दौर तभी
तू चोर कवि
compete नहीं कर सकता, तू मेरेको छोड़ अभी
मेरी बहुत हटी
ज्वाला मैं, तू मोमबत्ती
ज्यादा शानपट्टी तो कानपट्टी
मेरी entity, क्यूँ खाऊँ pity?
तू without ticket, मैं tt
मैं हाथी, तू चींटी, ले bt
तेरी आवाज़ पतली, दे dt
ज़लील तू, देखे community
बातें तेरी सब बहकी_बहकी
public अपनी सब ready रहती
तू गाली दे रहा, तेरी heredity
खो दिया ख़ुद की credibility
it’s बंबई city
[verse 2]
हटेली मैं कसम से, पटेली हूँ बचपन से
टूटे सपने छन से, rap निकले मन से
शौहरत मिले fun से, मेहनत और लगन से
सच्चाई लिख कलम से, सफ़ाई और शर्म से
क्यूँ तू ऐसा सोचा के मुझे पता था के तू कौन था, क्या था?
पता होता मुझे और मैं नहीं बताता, वो अलग बात है, बेटा
धगड़ लोग पहचानते, मैं तुझे नहीं जानता
तू a.r. rahman है क्या? disrespect नहीं करना
तू मुझे नहीं जानता, तकब्बुर क्या करता?
s_m_n से निकला था, अब तो तेरे लग गए
coke studio किया, trophy दो कोई इसको
चार naezy खाएगा? तेरी एक की औक़ात नहीं
downers at dusk और gumaan में वो बात नहीं
lo_fi तू mellow है, मैं gangster rap का h_llo है
कोई swag नहीं, hip_hop नहीं, तू lover boy, अपुन भाई लोग हैं
[bridge]
सोचा जाने दूँ, तू deserve नहीं करता मेरा reply
इतना बचकाना है तू, area’e में कोई भी नहीं जानता तेरेको
indians की लटक मत, बचकाने, फूँक दूँगा उड़ जाएगा
[verse 3]
वज़न में कम, बारीक लुख्खे
मैं वज़नी, बहुत माहिर तुझसे
rural देश के जाहिल बच्चे
सीमा पार कर, गायब कच्छे
नायाब तुझसे, शायर थूकते
नर्म मिज़ाज के कमज़ोर कुत्ते
चमड़ी छील के तेरे तोड़ दूँ घुटने
अकड़े ख़ुद पे, तेरे मुँह पे थूक, बे (थू)
diss मेरेको करे तो मैं ज़बान काट के फ़ेंक देता
राम पूरी करे मेरा काम पूरा
कोई भी नहीं बचे, मैं chair तोड़ के सर फोड़ता
bamboo से लड़े, मैं armed रह रहा
दिन गिन ले तेरे, अभी शहर तेरा बहुत छोटा
hot रहता वहाँ भी, पूछ ले नाम मेरा
हाँ, साफ़ हूँ मैं दिल से, बेटा, next time से fault देना
ढूँढ के मारूँगा, पहले ही warned रहना
كلمات أغنية عشوائية
- cappadonna - natural disaster كلمات أغنية
- lil reese - mo weed كلمات أغنية
- waren nene - fedelity كلمات أغنية
- coup (de) - gib ma her كلمات أغنية
- dave - bl@ckbox cypher كلمات أغنية
- malibu stacy - can't stand ya! كلمات أغنية
- a sickness unto death - the uniqueness of two كلمات أغنية
- rani trumber - unconscious كلمات أغنية
- puti chitara - sunyi كلمات أغنية
- ace hashimoto - moment of ambiguity كلمات أغنية