kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

mukesh - maine tere liye كلمات أغنية

Loading...

मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने
सपने, सुरीले सपने
मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने
सपने, सुरीले सपने

कुछ हँसते, कुछ ग़म के
तेरी आँखों के साये चुराए रसीली यादों ने
ओ, मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने
सपने, सुरीले सपने

छोटी बातें
छोटी_छोटी बातों की है यादें बड़ी
भूले नहीं बीती हुई एक छोटी घड़ी

छोटी बातें
छोटी_छोटी बातों की है यादें बड़ी
भूले नहीं बीती हुई एक छोटी घड़ी

जनम_जनम से आँखें बिछाईं
तेरे लिए इन राहों में
ओ, मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने
सपने, सुरीले सपने

भोले_भाले
भोले_भाले दिल को बहलाते रहे
तन्हाई में तेरे ख़यालों को सजाते रहे
भोले_भाले
भोले_भाले दिल को बेहलाते रहे
तन्हाई में तेरे ख़यालों को सजाते रहे

कभी_कभी तो आवाज़ देकर
मुझको जगाया ख्वाबों ने
ओ, मैंने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने
सपने, सुरीले सपने

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...