kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

mukesh - diwano se mat poochho كلمات الأغنية

Loading...

[intro]
दीवानों से ये मत पूछो
दीवानों से ये मत पूछो
दीवानों पे क्या गुज़री है, गुज़री है
हाँ, उनके दिलों से ये पूछो
अरमानों पे क्या गुज़री है, गुज़री है_है
दीवानों से ये मत पूछो

[verse 1]
औरों को पिलाते रहते हैं
और ख़ुद प्यासे रह जाते हैं
औरों को पिलाते रहते हैं
और ख़ुद प्यासे रह जाते हैं

[verse 2]
ये पीने वाले क्या जानें
पैमानों पे क्या गुज़री है, गुज़री है_है
दीवानों से ये मत पूछो
मालिक ने बनाया इंसाँ को
इंसान मोहब्बत कर बैठा
मालिक ने बनाया इंसाँ को
इंसान मोहब्बत कर बैठा

[chorus]
वो ऊपर बैठा क्या जाने
इंसानों पे क्या गुज़री है, गुज़री है
हाँ, उनके दिलों से ये पूछो
अरमानों पे क्या गुज़री है, गुज़री है
दीवानों से ये मत पूछो

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...