mohit chauhan - tum se hi (from "jab we met") كلمات الأغنية
[pre_chorus: mohit chauhan]
ना है ये पाना, ना खोना ही है
तेरा ना होना जाने क्यूँ होना ही है
[chorus: mohit chauhan]
तुम से ही दिन होता है, सुरमई शाम आती है
तुम से ही, तुम से ही हर घड़ी साँस आती है
ज़िंदगी कहलाती है तुम से ही, तुम से ही
[post_chorus: mohit chauhan]
ना है ये पाना, ना खोना ही है
तेरा ना होना जाने क्यूँ होना ही है
[verse 1: mohit chauhan]
आँखों में आँखें तेरी, बाँहों में बाँहें तेरी
मेरा ना मुझ में कुछ रहा, हुआ क्या?
बातों में बातें तेरी, रातें_सौग़ातें तेरी
क्यूँ तेरा सब ये हो गया? हुआ क्या?
[chorus: mohit chauhan]
मैं कहीं भी जाता हूँ, तुम से ही मिल जाता हूँ
तुम से ही, तुम से ही शोर में ख़ामोशी है
थोड़ी सी बेहोशी है तुम से ही, तुम से ही
[verse 2: mohit chauhan]
आधा सा वादा कभी, आधे से ज़्यादा कभी
जी चाहे कर लूँ इस तरह वफ़ा का
छोड़े ना छूटे कभी, तोड़े ना टूटे कभी
जो धागा तुम से जुड़ गया वफ़ा का
[chorus: mohit chauhan]
मैं तेरा सरमाया हूँ, जो भी मैं बन पाया हूँ
तुम से ही, तुम से ही रास्ते मिल जाते हैं
मंज़िलें मिल जाती हैं तुम से ही, तुम से ही
[post_chorus: mohit chauhan]
ना है ये पाना, ना खोना ही है
तेरा ना होना जाने क्यूँ होना ही है
كلمات أغنية عشوائية
- brexx - the stars shine like the tears from my eyes كلمات الأغنية
- joanie leeds - glass ceilings (feat. chava mirel) كلمات الأغنية
- heyohwell - missed me كلمات الأغنية
- gemini & jay park - trip كلمات الأغنية
- rick cua - somethin' you got كلمات الأغنية
- inshyne - letters كلمات الأغنية
- esbabyface - gas كلمات الأغنية
- jonathan young - leave her, johnny (live) كلمات الأغنية
- jazzy bazz, edge & esso luxueux - montecristo كلمات الأغنية
- sidarta96 - não pensar no amanhã كلمات الأغنية