mohit chauhan - tum se hi كلمات الأغنية
Loading...
ना है ये पाना, ना खोना ही है
तेरा ना होना जाने, क्यूँ होना ही है
तुमसे ही दिन होता है, सुरमई शाम आती
तुमसे ही, तुमसे ही
हर घड़ी साँस आती है, ज़िंदगी कहलाती है
तुमसे ही, तुमसे ही
आँखों में आँखें तेरी, बाहों में बाहें तेरी
मेरा ना मुझमें कुछ रहा, हुआ क्या
बातों में बातें तेरी, रातें सौगातें तेरी
क्यूँ तेरा सब ये हो गया, हुआ क्या
मैं कहीं भी जाता हूँ, तुमसे ही मिल जाता हूँ
तुमसे ही, तुमसे ही
शोर में खामोशी है, थोड़ी सी बेहोशी है
तुमसे ही, तुमसे ही
आधा सा वादा कभी, आधे से ज्यादा कभी
जी चाहे कर लूं इस तरह वफ़ा का
छोड़े ना छूटे कभी, तोड़े ना टूटे कभी
जो धागा तुमसे जुड़ गया वफ़ा का
मैं तेरा सरमाया हूँ, जो मैं बन पाया हूँ
तुमसे ही, तुमसे ही
रास्ते मिल जाते है, मंज़िले मिल जाती है
तुमसे ही, तुमसे ही
ना है ये…
كلمات أغنية عشوائية
- albert react - july's memoir كلمات الأغنية
- albert react - on memory كلمات الأغنية
- albert react - the same things from different lips كلمات الأغنية
- albert react - the soundtrack to a nightmare كلمات الأغنية
- albert react - turn كلمات الأغنية
- albert react - vanilla كلمات الأغنية
- al be sure - night and day كلمات الأغنية
- al be sure - oooh this love is so كلمات الأغنية
- albita - la esperanza كلمات الأغنية
- albita - no se parece a nada كلمات الأغنية