kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

mohan kannan - dosti كلمات أغنية

Loading...

ओ यारा अपनी यारी
बरसों की है पारी
फिर भी सब लगे नया नया
ओ यारा अपनी यारी
बचपन की हिस्सेदारी
चल नापे यादों का ज़र्रा ज़रा

कंधे पे रख के बस्ता
खुराफाती का लिए रास्ता
शहज़ादों की निकली है सवारी
छोड़ के भी छूटा नही
तुझसे बड़ा झूठा नही
फिर भी तेरी कसम खाते हैं
तू कहे तो सब सही
तू कहे तो सब गलत
बेफिकर हम फिरें सरफिरे
याद आएगी तेरी दोस्ती
याद आएगी तेरी दोस्ती
याद आएगी तेरी दोस्ती
तेरी दोस्ती
तेरी दोस्ती

उड़े जो तू तो मैं पीछे उड़ूँ
गिरे जो तू तो मैं नीचे गिरूं
वक़्त की, धूल में खो गए बिन मर्ज़ी
हम अलग हो गए
चल मिल जाएं
हवाओं में गुब्बारों की तरह

ओ यारा अपनी यारी
कच्चे आमों की पिटारी
चखते थे रोज़ हम ज़रा ज़रा
ओ यारा अपनी यारी
बचपन की हिस्सेदारी
चल नापे यादों का ज़र्रा ज़रा
दूरियाँ कुछ भी रहें
पास है तू बिन कहे
आदतें तेरी अब ना जाएंगी
याद आएगी तेरी दोस्ती…

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...