kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

mohan kanan,shilpa rao - यारियां (yaariyan) كلمات الأغنية

Loading...

अलविदा यारा अलविदा
हो रहे तुमसे हम जुदा
ले चले सारे ग़म तेरे
खुश रहे यारा तू सदा

तुमसे भी ज़्यादा होंगी
अब यादें प्यारियाँ
हम दोनों की हैं अपनी अपनी लाचारियाँ
अब हँसते हँसते तुमपे ले ख़ुशियाँ वारियाँ

मर्ज़ भी हैं देती
चैन भी हैं देती
दर्द भी हैं देती
जान भी हैं लेती
यारियां वह व
न छोड़े यारियां
वह ओह ओह

अब जीने को जाने को, न कोई रास्ता
तन्हाइयों से होगा, अब दिल का वास्ता
हम खुद ही खुद को, अब तो कर देंगे लापता

मान ले तू ऐसे
हैं ज़रा भोले से
जानते हैं वैसे
है निभानी कैसे
यारियां
वह ओह हो
ना छोड़े यारियां
वह ओह हो

यारी यारी हर कोई कार्ड वे
यारी यारी हर कोई हर कोई
कार्ड वे कार्ड वेकार्ड
यारी दे बस जो पह जावे
वह पागल वह झल्ला वे

अब जीने को जाने को न कोई रास्ता
तन्हाइयों से होगा अब दिल का वास्ता
हम खुद ही खुद को अब तो करदेंगे लापता

मान ले तू ऐसे
है ज़रा भोले से
जानते हैं वैसे
है निभानी कैसे
यारियां
ओह ओह हो

न छोड़े यारियां
वह ओह हो

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...