kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

mohammed rafi - tang aa chuke hain كلمات أغنية

Loading...

तंग आ चुके है
काश माँ काश इ ज़िन्दगी से हम
तंग आ चुके है
काश माँ काश इ ज़िन्दगी से हम
ठुकरा न दे जहां को कही
बेदिली से हम

अजी जनाब
ख़ुशी के मौक़े पर
क्या बेदिली का राग
छेड़ा हुआ है
कोई खुशी का गीत सुनाइये

हम गम ज़ादा है लाये
कहाँ से ख़ुशी के गीत
कहाँ से ख़ुशी के गीत
देंगे वो ही जो पायेगे इस
ज़िन्दगी से हम
देंगे वो ही जो पायेगे इस
ज़िन्दगी से हम

उभरेंगे एक बार
अभी दिल के वलवले
अभी दिल के वलवले
मन के डाब गए है
गम ऐ ज़िन्दगी से हम
मन के डाब गए है
गम ऐ ज़िन्दगी से हम
लो आज हमने तोड़ दिया
लो आज हमने तोड़ दिया
रिश्ता इ उम्मीद
रिश्ता इ उम्मीद
लो अब कभी गीला न
करेंगे किसी से हम
लो अब कभी गीला न
करेंगे किसी से हम

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...