kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

mohammed rafi - sawan ke mahine mein, pt. 1 كلمات أغنية

Loading...

सोचता हूँ, पियूँ, पियूँ, ना पियूँ
चाक_दामन सियूँ, सियूँ, ना सियूँ
देख कर जाम कश्मकश में हूँ
क्या करूँ मैं, जियूँ, जियूँ, हाय, ना जियूँ

सावन के महीने में
एक आग सी सीने में
लगती है तो पी लेता हूँ
दो_चार घड़ी जी लेता हूँ
सावन के महीने में

चाँद की चाल भी है बहकी हुई
रात की आँख भी शराबी है
सारी क़ुदरत नशे में है जब चूर
अरे, मैंने पी ली तो क्या ख़राबी है?

सावन के महीने में
एक आग सी सीने में
लगती है तो पी लेता हूँ
दो_चार घड़ी जी लेता हूँ

सावन के महीने में
एक आग सी सीने में
लगती है तो पी लेता हूँ
दो_चार घड़ी जी लेता हूँ
सावन के महीने में

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...