
mohammed rafi - mujhe le chalo aaj phir كلمات أغنية
मुझे ले चलो आज फिर उस गली में
जहाँ पहले_पहले ये दिल लड़खड़ाया
वो दुनिया, वो मेरी मोहब्बत की दुनिया
जहाँ से मैं बेताबियाँ लेके आया
मुझे ले चलो
जहाँ सो रही है मेरी ज़िंदगानी
जहाँ छोड़ आया मैं अपनी जवानी
वहाँ आज भी एक चौखट पे ताज़ा
मोहब्बत के सज्दों की होगी निशानी
मोहब्बत के सज्दों की होगी निशानी
मुझे ले चलो
वो दुनिया जहाँ उसके नक़्श_ए_क़दम हैं
वहीं मेरी ख़ुशियाँ, वहीं मेरे ग़म हैं
मैं ले आऊँगा ख़ाक उस रहगुज़र की
कि उस रहगुज़र के तो ज़र्रे सनम हैं
कि उस रहगुज़र के तो ज़र्रे सनम हैं
मुझे ले चलो
वहाँ एक रंगीन चिलमन के पीछे
चमकता हुआ उसका रुख़्सार होगा
बसा लूँगा आँखों में वो रोशनी मैं
यूँ ही कुछ इलाज_ए_दिल_ए_ज़ार होगा
यूँ ही कुछ इलाज_ए_दिल_ए_ज़ार होगा
मुझे ले चलो आज फिर उस गली में
जहाँ पहले_पहले ये दिल लड़खड़ाया
वो दुनिया, वो मेरी मोहब्बत की दुनिया
जहाँ से मैं बेताबियाँ लेके आया
मुझे ले चलो
كلمات أغنية عشوائية
- jades goudreault - boom snap clap كلمات أغنية
- la$kowski - los angeles كلمات أغنية
- the ay3s - canttakebackthelove كلمات أغنية
- anh trai say hi - sóng vỗ vỡ bờ كلمات أغنية
- chinese american bear - feelin' fuzzy (毛绒绒的感觉) كلمات أغنية
- claudia leitte - prefixo de verão كلمات أغنية
- atopics - void كلمات أغنية
- alante182 - por texto كلمات أغنية
- philthy rich, scy jimm, ceo trayle & sauce walka - rich is gangsta (remix) كلمات أغنية
- rast - sevmirəm كلمات أغنية