kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

mohammed rafi - hay re insaan ki majbooriya كلمات أغنية

Loading...

हाय रे, इंसान की मजबूरियाँ
हाय रे, इंसान की मजबूरियाँ
पास रहकर भी हैं कितनी दूरियाँ, दूरियाँ
हाय रे, इंसान की मजबूरियाँ

कुछ अँधेरे में नज़र आता नहीं
कोई तारा राह दिखलाता नहीं
जाने उम्मीदों की मंज़िल है कहाँ
जाने उम्मीदों की मंज़िल है कहाँ, हाए

हाय रे, इंसान की मजबूरियाँ
हाय रे, इंसान की मजबूरियाँ

शम्मा के अंजाम की किस को ख़बर
ख़त्म होगी या जलेगी रात_भर
शम्मा के अंजाम की किस को ख़बर
ख़त्म होगी या जलेगी रात_भर
जाने ये शोला बनेगी या धुआँ
जाने ये शोला बनेगी या धुआँ, हाए

हाय रे, इंसान की मजबूरियाँ

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...