kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

mohammed rafi - chhuri ban kanta ban o my son كلمات أغنية

Loading...

छुरी बन, काँटा बन, oh, my son
सब कुछ बन, किसी का चमचा नहीं बन
छुरी बन, काँटा बन, oh, my son
सब कुछ बन, किसी का चमचा नहीं बन
छुरी बन, काँटा बन, oh, my son

मस्का polish के बिन खा ले इज़्ज़त की दो रोटी
पतलूनों से अच्छी है ये खत्तर की लंगोटी
मस्का polish के बिन खा ले इज़्ज़त की दो रोटी
पतलूनों से अच्छी है ये खत्तर की लंगोटी

इस दुनिया के पीछे तू दीवाना नहीं बन
इस दुनिया के पीछे तू दीवाना नहीं बन

छुरी बन, काँटा बन, oh, my son
अरे, सब कुछ बन, किसी का चमचा नहीं बन
छुरी बन, काँटा बन, oh, my son

वो चाहें तो बिन माँगे ही देवे फाड़ के छप्पर
वो चाहें तो खींच के मारे तेरे मुँह पे थप्पड़
वो चाहें तो बिन माँगे ही देवे फाड़ के छप्पर
वो चाहें तो खींच के मारे तेरे मुँह पे थप्पड़

बिना मुकद्दर काम ना आए मस्के के ये तन
बिना मुकद्दर काम ना आए मस्के के ये तन
छुरी बन, काँटा बन, oh, my son
सब कुछ बन, किसी का चमचा नहीं बन
छुरी बन, काँटा बन, oh, my son

जो भिखमंगा इन सड़कों पे आज बजाए बाजा
ओ, दीवाने, तू क्या जाने, कल होगा वो राजा
जो भिखमंगा इन सड़कों पे आज बजाए बाजा
ओ, दीवाने, तू क्या जाने, कल होगा वो राजा

इक दिन तेरे सामने वो घूमेंगा बन_ठन
इक दिन तेरे सामने वो घूमेंगा बन_ठन

छुरी बन, काँटा बन, oh, my son
सब कुछ बन, किसी का चमचा नहीं बन

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...