kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

mohammed rafi feat. lata mangeshkar - teri duniya se dur كلمات الأغنية

Loading...

तेरी दुनिया से दूर, चले हो के मजबूर, हमें याद रखना
जाओ कहीं भी सनम, तुम्हें इतनी क़सम, हमें याद रखना
आएँगी बहारें, तो तेरे ही फ़साने, सुनाएँगी हमें

होगी तन्हाई, तो आ के तेरी यादें, रुलाएँगी हमें
रुलाएँगी हमें, तड़पाएँगी हमें
कभी देखी थी बहार, कभी हम से था प्यार
हमें याद…
ले जा जाने वाले, दुआएँ मेरे दिल की, किसी से क्या गिला
तेरी ही खता है, ना मेरी ही खता है, जो होना था हुआ
जो होना था हुआ, है किसी से क्या गिला
देखो रोए मेरा प्यार, कहे दिल की पुकार हमें याद रखना,
तेरी दुनिया…

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...