kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

mohammed rafi feat. asha bhosle - uden jab jab zulfen teri كلمات أغنية

Loading...

हो उड़े जब जब जुल्फें तेरी
हो उड़े जब जब जुल्फें तेरी हो ओह
उड़े जब जब जुल्फें तेरी

हो उड़े जब जब जुल्फें तेरी
कवारियों का दिल मचले
कवारियों का दिल मचले ਜਿੰਦੇ ਮੇਰੀਏ
ओह जब ऐसे चिकने चेहरे
ओह जब ऐसे चिकने चेहरे
तो कैसे ना नजर फिसले
तो कैसे ना नजर फिसले ਜਿੰਦੇ ਮੇਰੀਏ
हो रुत प्यार करन की आई
रुत प्यार करन की आई हो ओह
रुत प्यार करन की आई
रुत प्यार करन की आई
के बेरियों के बेर पक गये
के बेरियों के बेर पक गये ਜਿੰਦੇ ਮੇਰੀਏ
कभी डाल इधर भी फेरा
कभी डाल इधर भी फेरा
के तक तक नैन थक गये
के तक तक नैन थक गए ਜਿੰਦੇ ਮੇਰੀਏ
हो उस गाँव पे स्वर्ग भी सदके
हो उस गाँव पे स्वर्ग भी सदके हो ओह
उस गाँव पे स्वर्ग भी सदके
उस गाँव पे स्वर्ग भी सदके
के जहां मेरा यार बस्ता
के जहां मेरा यार बस्ता ਜਿੰਦੇ ਮੇਰੀਏ
पानी लेने के बहाने आजा
पानी लेने के बहाने आजा
के तेरा मेरा इक रस्ता
के तेरा मेरा इक रस्ता ਜਿੰਦੇ ਮੇਰੀਏ
हो तुझे चाँद के बहाने देखु
हो तुझे चाँद के बहाने देखु हो ओ हो ओ
तुझे चाँद के बहाने देखु
तुझे चाँद के बहाने देखु
तू छत पर आजा गोरिये
तू छत पर आजा गोरिये ਜਿੰਦੇ ਮੇਰੀਏ
अभी छेड़ेंगे गली के सब लड़के
हो अभी छेड़ेंगे गली के सब लड़के
के चाँद बैरी छिप जाने दे
के चाँद बैरी छिप जाने दे ਜਿੰਦੇ ਮੇਰੀਏ
हो तेरी चाल है नागिन जैसी
हो तेरी चाल है नागिन जैसी हो ओ हो ओ
तेरी चाल है नागिन जैसी
हो तेरी चाल है नागिन जैसी
रे जोगी तुझे ले जायेंगे
रे जोगी तुझे ले जायेंगे ਜਿੰਦੇ ਮੇਰੀਏ
जाए कही भी मगर हम सजना
जाए कही भी मगर हम सजना
यह दिल तुझे दे जायेंगे
यह दिल तुझे दे जायेंगे ਜਿੰਦੇ ਮੇਰੀਏ

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...