kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

mithoon & arijit singh - dil jhoom كلمات الأغنية

Loading...

[intro]
ये शोख़, ये शरारत, ये नफ़ासत, नज़ाकत
ये शोख़, ये शरारत, ये नफ़ासत, नज़ाकत
बहुत ख़ूबसूरत हो…
बहुत ख़ूबसूरत हो आप सर से पाँव तक

[chorus]
दिल झूम_झूम, दिल झूम_झूम, दिल झूम_झूम जाए
दिल झूम_झूम, दिल झूम_झूम, दिल झूम_झूम जाए
तुम्हें हूर_हूर, किसी हूर_हूर, हाँ, हूर सा ये पाए
दिल झूम_झूम, दिल झूम_झूम, दिल झूमता रह जाए

[verse 1]
सब से जुदा हैं तेरी अदाएँ
दिल तेरा क़ायल हो ही गया
ज़ुल्फ़ें ये तेरी काली घटाएँ
धूप में बादल मिल ही गया
ये तेरी निगाहें करम_फ़रमा हैं
तू मुझ पे हुआ मेहरबाँ

[pre_chorus]
हाँ, मैं कैसे भुलाऊँ आप की इनायत?
बहुत ख़ूबसूरत हो…
बहुत ख़ूबसूरत हो आप सर से पाँव तक

[chorus]
दिल झूम_झूम, दिल झूम_झूम, दिल झूम_झूम जाए
दिल झूम_झूम, दिल झूम_झूम, दिल झूम_झूम जाए
तुम्हें हूर_हूर, किसी हूर_हूर, हाँ, हूर सा ये पाए
दिल झूम_झूम, दिल झूम_झूम, दिल झूमता रह जाए
[verse 2]
बातें ये तेरी जैसे दुआएँ
मैं इनमें शामिल हो ही गया
दिल में तुम्हारे थोड़ा सा हिस्सा
हाँ, मुझको हासिल हो ही गया
ये दिल भी तुम्हारा तुम्हारी तरह है
जो ख़ुशियाँ मुझे दे रहा

[pre_chorus]
हो तुम जिस भी जगह पे, वहीं पे हो रौनक़
बहुत ख़ूबसूरत हो…
बहुत ख़ूबसूरत हो आप सर से पाँव तक

[chorus]
दिल झूम_झूम, दिल झूम_झूम, दिल झूम_झूम जाए
दिल झूम_झूम, दिल झूम_झूम, दिल झूम_झूम जाए
तुम्हें हूर_हूर, किसी हूर_हूर, हाँ, हूर सा ये पाए
दिल झूम_झूम, दिल झूम_झूम, दिल झूमता रह जाए
झूमता रह जाए

[outro]
ख़ुदा अब बनाता नहीं ऐसे चेहरे
निगाहें ये जा_जा के, हाँ, जिन पे ठहरें
जिन्हें देखने से मिले दिल को राहत
बहुत ख़ूबसूरत हो आप सर से पाँव तक

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...