kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

manna dey - zindagi kaisi hai paheli كلمات أغنية

Loading...

ज़िन्दगी कैसी है पहेली, हाय
कभी तो हँसाए, कभी ये रुलाये
ज़िन्दगी कैसी है पहेली, हाय
कभी तो हँसाए, कभी ये रुलाये

तो भी, देखो, मन नहीं जागे
पीछे_पीछे सपनों के भागे

हे, तो भी, देखो, मन नहीं जागे
पीछे_पीछे सपनों के भागे
एक दिन सपनों का राही
चला जाए सपनों से आगे, कहाँ?

ज़िन्दगी कैसी है पहेली, हाय
कभी तो हँसाए, कभी ये रुलाये

जिन्होंने सजाए यहाँ मेले
सुख_दुःख संग_संग झेले

हे, जिन्होंने सजाए यहाँ मेले
सुख_दुःख संग_संग झेले
वो ही चुनकर खामोशी
यूँ चले जाए अकेले, कहाँ?

ज़िन्दगी कैसी है पहेली, हाय
कभी तो हँसाए, कभी ये रुलाये

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...