kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

mahalaxmi - kabhi sham dhale كلمات أغنية

Loading...

[chorus]
कभी शाम ढले तो मेरे दिल में आ जाना
कभी चाँद खिले तो मेरे दिल में आ जाना
कभी शाम ढले तो मेरे दिल में आ जाना
कभी चाँद खिले तो मेरे दिल में आ जाना

[pre_chorus]
मगर आना इस तरह तुम
कि यहाँ से फिर न जाना

[chorus]
कभी शाम ढले तो मेरे दिल में आ जाना
कभी चाँद खिले तो मेरे दिल में आ जाना

[instrumental break]

[verse 1]
तू नहीं है, मगर
फिर भी तू, साथ है
बात हो, कोई भी
तेरी ही, बात है

[verse 2]
तू ही मेरे अंदर है
तू ही मेरे बाहर है
जब से तुझको जाना है
मैंने अपना माना है
[pre_chorus]
मगर आना इस तरह तुम
कि यहाँ से फिर न जाना

[chorus]
कभी शाम ढले तो मेरे दिल में आ जाना
कभी चाँद खिले तो मेरे दिल में आ जाना
कभी शाम ढले तो मेरे दिल में आ जाना
कभी चाँद खिले तो मेरे दिल में आ जाना

[instrumental break]

[verse 3]
रात_दिन की मेरी
दिलकशी तुम से है
ज़िन्दगी की क़सम
ज़िन्दगी तुम से है

[verse 4]
तुम ही मेरी आँखें हो
सूनी_तन्हा राहों में
चाहे जितनी दूरी हो
तुम हो मेरी बाहों में

[pre_chorus]
मगर आना इस तरह तुम
कि यहाँ से फिर न जाना
[chorus]
कभी शाम ढले
कभी शाम ढले, कभी शाम ढले
कभी शाम ढले, कभी शाम ढले
कभी चाँद खिले
कभी चाँद खिले, कभी चाँद खिले
कभी चाँद खिले, कभी चाँद खिले
कभी शाम ढले तो मेरे दिल में आ जाना
आ जाना, आ जाना, आ जाना, आ जाना
कभी चाँद खिले तो मेरे दिल में आ जाना
आ जाना, आ जाना, आ जाना

[outro]
मेरे दिल में आ जाना, मेरे दिल में आ जाना
मेरे दिल में आ जाना, मेरे दिल में आ जाना
मेरे दिल में आ जाना, मेरे दिल में आ जाना
मेरे दिल में आ जाना

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...