
lekhaksthan - mulaqaat كلمات أغنية
[chorus: wonnit]
थोड़ी सी शामें थीं कुछ
गई वोह कहाँ?
तुम्हें बनाया जीवन
बर्बाद जहाँ
ढूंढूं कहाँ?
पुरानी बातें(पुरानी बातें)
आई थी मिलने वोह मुलाक़ातें
[verse 1: wonnit]
तू दे इशारा, मैं ढूंढता रहूँ
चाहें तू, तेरी मैं सुनता रहूँ
खाली कमरे सा फिर दे दे तू दिल
बैठ के उसी में गूंजता रहूँ
मैं धुंध सा लगूं, काफी हद तक छुपा लेता हूँ
बातों को घुमा बैठा हूँ
कभी कभी तो मैं तुझ सा लगूं
शिकायत सुना देता हूँ
[bridge: wonnit & trived]
खुद मिलके खुद को मैं कहूँ बुज़दिल
गिराना नजरों से थोड़ा मुश्किल
तेरे डर का कारण है मुस्तक़बिल
सोचे बस खुद की तेरा गुस्ताख़ दिल
[chorus: wonnit]
थोड़ी सी शामें थीं कुछ
गई वोह कहाँ?
तुम्हें बनाया जीवन
बर्बाद जहाँ
ढूंढूं कहाँ?
पुरानी बातें(पुरानी बातें)
आई थी मिलने वोह मुलाक़ातें
मुलाक़ातें(मुलाक़ातें)
मुलाक़ातें(मुलाक़ातें)
आई थी मिलने वोह मुलाक़ातें
मुलाक़ातें(मुलाक़ातें)
मुलाक़ातें(मुलाक़ातें)
आई थी मिलने वोह मुलाक़ातें
[verse 2: trived]
मिले अंजाने में ही पर हम अजनबी तो नहीं?
मुझसे मुलाक़ात बदनसीबी तो नहीं?
सवाल है कहीं पर करीबी वोह नहीं
शाम ढली फिर रह गई बातें अनकही
रोकूँ अब तुम्हें या फिर रोकूँ अब इस लम्हे को?
लाओ नया बहाना, कोसूं कब तक समय को?
सुना दूं मैं ग़म हैं 100 अगर तुम थमें रहो
वरना कर दो अनदेखा ये आँखें मेरी नम हैं जो
थी मुझे तेरी आदत जो अब बन चुकी है आफ़त
तेरे चेहरे से थी राहत पर अब होती घबराहट
शोर जाने की आहट ने की, थी मौन तेरी चाहत
जाने वाले सुनाएं फैसले, नहीं लेते हैं इजाज़त(नहीं)
[bridge: trived & wonnit]
होता ना सामना तुम, फिर भागोगे
कब तक निशाना खुद पे दागोगे
ज़िंदगी बंट चुकी है भागों में
गहरे थे मतलब गड़े दागों में
[chorus: wonnit]
थोड़ी सी शामें थीं कुछ
गई वोह कहाँ?
तुम्हें बनाया जीवन
बर्बाद जहाँ
ढूंढूं कहाँ?
पुरानी बातें(पुरानी बातें)
आई थी मिलने वोह मुलाक़ातें
मुलाक़ातें(मुलाक़ातें)
मुलाक़ातें(मुलाक़ातें)
आई थी मिलने वोह मुलाक़ातें
मुलाक़ातें(मुलाक़ातें)
मुलाक़ातें(मुलाक़ातें)
आई थी मिलने वोह मुलाक़ातें
كلمات أغنية عشوائية
- tune yards - my country كلمات أغنية
- diamond rio - walkin' away (song) كلمات أغنية
- momo - freddo كلمات أغنية
- mark lanegan - all night long كلمات أغنية
- zard - kimi he no blues كلمات أغنية
- checco zalone - telefonata impossibile remix - la batteria e' scarica كلمات أغنية
- checco zalone - a me mi piace quella cosa كلمات أغنية
- rita mitsouko - mandolino city كلمات أغنية
- checco zalone - la polizzia كلمات أغنية
- checco zalone - zio santuzzo كلمات أغنية