kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lekhaksthan, wonnit & trived - beh gaya كلمات الأغنية

Loading...

[lekhaksthan, no_one, wonnit & trived “beh g_ya” के बोल]

[intro]
ओह ओह ओह ओह
ना ना ना ना

[chorus: no_one]
बह गया बह गया बह गया
तेरी यादों का जो पल
बह गया बह गया बह गया
तेरी यादों का जो मन
जानि यह ना पता ना बता
तेरी यादों का गगन(oooo!)

[verse 1: no_one]
तू ना मिले वोह तो जाने भी जाना
वोह दिल से मिले और यह एक ही बहाना
आंखों में तेरे वोह गुल सी यह गुलशन
जो मिलते ही यादों में तेरा बनाना
यादों ही यादों में तेरा पता था
वोह जाने भी जाना वोह आंखों में यादें
आती ना तेरे बिन नींदें वोह रातों में
आंखें बस तेरी यह मुझ को बुला ले

[chorus: no_one & wonnit]
ओह ओह ओह ओह
ना ना ना ना
बह गया बह गया बह गया
तेरी यादों का जो मन
बह गया बह गया बह गया
तेरी यादों का जो पल
जानि यह ना पता ना बता
तेरा बहता यह गगन
तुझ को पता तेरी याद सताती है
और बहता है जो पल
[verse 2: wonnit]
आज तक ना हुआ ज़िक्र
बाहर ना आ पाया निकल
रात रात घुटते है
भीड़ में ना कहीं फिक्र
खोजा मैं करता था अक्सर
यह प्यार के किस्से नफरत में
उस दिन काश मैं रख कर
जज्बातों को खुद के डर से
तो आज ना पछतावा था
ना भिड़ती दीवारें सर से
तुझ से दूर जाना था ना
गुज़रा जो तेरे घर से आज मैं

[chorus: no_one & wonnit]
बह गया बह गया बह गया
तेरी यादों का जो मन
बह गया बह गया बह गया
तेरी यादों का जो पल
जानि यह ना पता ना बता
तेरा बहता यह गगन

[verse 3: trived]
मेरा फिर वहीं करने का mood तो नहीं
पर move on की बातें कहीं झूठ तो नहीं
दिल हो रहा भारी चीज़ें घूट तो रही
and i don’t know, what’s good for me
क्योंकि आंसुओं से नहीं बुझती गम की प्यास
तो मुझसे यह ना कहना किया नहीं प्रयास
मेरी यादों में शामिल ऐसे है नहीं पास(तू!)
गई हुआ नहीं मुझे अब तक विश्वास
और होगा भी कैसे होता रोज़ ही खेद
मैंने देखे तेरे रंग कभी दिखा नहीं सफेद
शांति थी भंग जैसे किया तुझे कैद
तभी हुई नहीं sad जब हुआ विच्छेद
तू अब ज्यादा खुश तेरे दोस्त कहते
उनकी story पे तेरे candid pose देखे
हम सोच रहें थे यूं ही खुद को दोष देके
खेर अब तस्सली के लिए तुझे कोस लेते
बस रिश्तों के साथ मत रखना गुरूर
मैं भी रखूं नहीं अपेक्षा हुई जो चूर
तू पूछे हाल चाल इतनी क्या मजबूर
पर हुए जो दूर तो क्या जानू कसूर(कसूर!)
बह ही गया चाहें किया रियाज़
जज़्बात में डूबना मेरा है मिजाज
हमेशा से रहा पानी सर के ऊपर
तभी पता नहीं चला कब डूबा जहाज

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...