kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lata mangeshkar - naina barse rimjhim rimjhim (from "woh kaun thi") كلمات الأغنية

Loading...

[chorus]
नैना बरसे रिमझिम_रिमझिम
नैना बरसे रिमझिम_रिमझिम
पिया, तोहरे आवन की आस
नैना बरसे रिमझिम_रिमझिम
नैना बरसे, बरसे, बरसे

[verse 1]
वो दिन मेरी निगाहों में, वो यादें मेरी आहों में, ओ
वो दिन मेरी निगाहों में, वो यादें मेरी आहों में
ये दिल अब तक भटकता है तेरी उलफ़त की राहों में
सूनी_सूनी राहें, सहमी_सहमी बाँहें
आँखों में है बरसों की प्यास

[chorus]
नैना बरसे रिमझिम_रिमझिम
नैना बरसे, बरसे, बरसे

[verse 2]
नज़र तुझ बिन मचलती है, मुहब्बत हाथ मलती है, ओ
नज़र तुझ बिन मचलती है, मुहब्बत हाथ मलती है
चला आ मेरे परवाने, वफ़ा की शम्मा जलती है
ओ, मेरे हमराही, फिरती हूँ घबराई
जहाँ भी है, आजा मेरे पास

[chorus]
नैना बरसे रिमझिम_रिमझिम
नैना बरसे, बरसे, बरसे
[verse 3]
अधूरा हूँ मैं अफ़साना, जो याद आऊँ चले आना
मेरा जो हाल है तुझ बिन वो आकर देखते जाना
भीगी_भीगी पलकें, छम_छम आँसू छलकें
खोई_खोई आँखें हैं उदास

[chorus]
नैना बरसे रिमझिम_रिमझिम
नैना बरसे, बरसे, बरसे

[verse 3]
ये लाखों ग़म, ये तनहाई, मोहब्बत की ये रुसवाई
ये लाखों ग़म, ये तनहाई, मोहब्बत की ये रुसवाई
कटी ऐसी कई रातें, ना तुम आए, ना मौत आई
ये बिंदिया का तारा जैसे हो अंगारा
मेहँदी मेरे हाथों की उदास

[chorus]
नैना बरसे रिमझिम_रिमझिम
पिया, तोहरे आवन की आस
नैना बरसे रिमझिम_रिमझिम
नैना बरसे, बरसे, बरसे

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...