
lata mangeshkar - meri gali mein aaya chor lyrics
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
दिल को चुरा कर भागा
मेरे दिल को चुरा कर भागा
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
दिल को चुरा कर भागा
मेरे दिल को चुरा कर भागा
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
पहले उसने आकर पकड़ी बैयाँ
जोरा_जोरी, बैयाँ, जोरा_जोरी
लाख दुहाई की मैंने पर एक नहीं मानी मोरी
एक नहीं मानी मोरी
हाथापाई क्या करती, चुप ना रहती तो मरती, बेबस का क्या ज़ोर
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
दिल को चुरा कर भागा
मेरे दिल को चुरा कर भागा
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
कैसे करूँ शिकायत उसकी?
डर लागे बदनामी से, डर लागे बदनामी से
मर जाऊँगी हवलदार की रोज़_ब_रोज़ ग़ुलामी से
रोज़_ब_रोज़ ग़ुलामी से
सारे जग से क्या कहना, अच्छा घर में चुप रहना, काहे करना शोर
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
दिल को चुरा कर भागा
मेरे दिल को चुरा कर भागा
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
जिसने चोरी की है वो कब चैन से है रहने वाला
चैन से है रहने वाला
“जो करता है, वो भरता है”, कह गया ये कहने वाला
कह गया ये कहने वाला
इक दिन वो पछताएगा, दौड़ा_दौड़ा आएगा, चोर को पड़ गया मोर
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
दिल को चुरा कर भागा
मेरे दिल को चुरा कर भागा
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
दिल को चुरा कर भागा
मेरे दिल को चुरा कर भागा
मेरी गली में आया चोर
तन का चोर, मन का चोर
Random Lyrics
- futureheads - almsa lyrics
- polecats - jeepster lyrics
- ten - destiny lyrics
- smash cast - some boys (smash cast version) [feat. katharine mcphee] lyrics
- styles p - g-sense lyrics
- lowgold - just a ride lyrics
- louis armstrong - a woman is a sometime thing lyrics
- mark stoermer - everyone loves the girl lyrics
- a storm of light - leave no wounds lyrics
- reo speedwagon - music man lyrics