
lata mangeshkar - mere paas aao nazar to milao كلمات أغنية
मेरे पास आओ, नज़र तो मिलाओ
मेरे पास आओ, नज़र तो मिलाओ
इन आँखों में तुम को जवानी मिलेगी
मेरे पास आओ, नज़र तो मिलाओ
सुनो तो ज़रा धड़कनें मेरे दिल की
इन्हीं में तुम्हारी कहानी मिलेगी
मेरे पास आओ, नज़र तो मिलाओ
मेरे थरथराते हुए इन लबों पर
तुम्हारा ही कोई तराना मिलेगा
मेरी बहकी नज़रों में
मेरी बहकी नज़रों में खोई हुई सी
तुम्हारी ही कोई निशानी मिलेगी
मेरे पास आओ, नज़र तो मिलाओ
सुनो तो ज़रा धड़कनें मेरे दिल की
इन्हीं में तुम्हारी कहानी मिलेगी
मेरे पास आओ, नज़र तो मिलाओ
चलो, आज तुमको
चलो, आज तुमको गले से लगा लूँ
तुम्हारे लिए हर क़सम तोड़ डालूँ
करे जो सितम, हाँ
करे जो सितम वो हसीं और होंगे
यहाँ हुस्न की मेहरबानी मिलेगी
मेरे पास आओ, नज़र तो मिलाओ
मोहब्बत की बाँहों में आकर तो देखो
कलेजे से मुझको लगाकर तो देखो
मचलता_सिसकता
मचलता_सिसकता हुआ दिल मिलेगा
तडपती हुई ज़िंदगानी मिलेगी
मेरे पास आओ, नज़र तो मिलाओ
सुनो तो ज़रा धड़कनें मेरे दिल की
इन्हीं में तुम्हारी कहानी मिलेगी
मेरे पास आओ, नज़र तो मिलाओ
كلمات أغنية عشوائية
- blowsight - over the surface كلمات أغنية
- しょこたん▼deco*27 - ちょべりgood time كلمات أغنية
- marvin jouno - les chers leaders كلمات أغنية
- 鶴 - トリップメーター كلمات أغنية
- young brooklyn - she's like the wind كلمات أغنية
- ogie alcasid - ikaw lamang كلمات أغنية
- トゥライ - チョコレート・ホリック كلمات أغنية
- underworld - i exhale كلمات أغنية
- god of war - nib كلمات أغنية
- equippers creative lab - more to come كلمات أغنية