lata mangeshkar - mera saaya saath hoga كلمات الأغنية
[chorus]
तू जहाँ_जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा
तू जहाँ_जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा
मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया
[verse 1]
कभी मुझको याद कर के जो बहेंगे तेरे आँसू
कभी मुझको याद कर के जो बहेंगे तेरे आँसू
तो वहीं पे रोक लेंगे उन्हें आ के मेरे आँसू
[chorus]
तू जिधर का रुख़ करेगा, मेरा साया साथ होगा
तू जहाँ_जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा
मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया
[instrumental_break]
[verse 2]
तू अगर उदास होगा तो उदास हूँगी मैं भी
तू अगर उदास होगा तो उदास हूँगी मैं भी
नज़र आऊँ या ना आऊँ, तेरे पास हूँगी मैं भी
[chorus]
तू कहीं भी जा रहेगा, मेरा साया साथ होगा
तू जहाँ_जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा
मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया
[instrumental_break]
[verse 3]
मैं अगर बिछड़ भी जाऊँ, कभी मेरा ग़म ना करना
मैं अगर बिछड़ भी जाऊँ, कभी मेरा ग़म ना करना
मेरा प्यार याद कर के कभी आँख नम ना करना
[chorus]
तू जो मुड़ के देख लेगा, मेरा साया साथ होगा
तू जहाँ_जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा
मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया
[instrumental_break]
[verse 4]
मेरा ग़म रहा है शामिल तेरे दुख में, तेरे ग़म में
मेरा ग़म रहा है शामिल तेरे दुख में, तेरे ग़म में
मेरे प्यार ने दिया है तेरा साथ हर जनम में
[chorus]
तू कोई जनम भी लेगा, मेरा साया साथ होगा
तू जहाँ_जहाँ चलेगा, मेरा साया साथ होगा
मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया
मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया, मेरा साया
كلمات أغنية عشوائية
- al martino - bouquet of roses كلمات الأغنية
- emma bale - my heroics pt.1 كلمات الأغنية
- fezzy yeye - grinding كلمات الأغنية
- serenity - sea time rain كلمات الأغنية
- math the band - hmmm كلمات الأغنية
- barryb; k - baby girl كلمات الأغنية
- giorgos giannias - eisai ena psema كلمات الأغنية
- stan van samang - the art of letting go كلمات الأغنية
- hoàng lan - mất nhau kể từ đây كلمات الأغنية
- emelie hollow - trust you كلمات الأغنية