
lata mangeshkar - jahan main jati hoon كلمات أغنية
जहाँ मैं जाती हूँ वहीं चले आते हो
चोरी_चोरी मेरे दिल में समाते हो
ये तो बताओ कि तुम मेरे कौन हो?
जहाँ मैं जाती हूँ वहीं चले आते हो
चोरी_चोरी मेरे दिल में समाते हो
ये तो बताओ कि तुम मेरे कौन हो?
दिल से दिल की लगन की ये बात है
प्यार की राह जतन की ये बात है
मुझसे न पूछो कि तुम मेरे कौन हो?
ओ, मैं तो शोर मचाऊँगी, शोर मचाऊँगी
ओ, मैं तो शोर मचाऊँगी
करनी तुम्हारी सब को बताऊँगी
खैर जो चाहो चले जाओ मेरे दर से
छोड़ो ये आना जाना दिल की डगर से
ये तो बताओ कि तुम मेरे कौन हो?
ओ, मैं ने क्या बुरा किया है, क्या बुरा किया है
ओ, मैं ने क्या बुरा किया है
दिल दे कर ही दिल ले लिया है
दिल दे कर ही दिल ले लिया है
किसी बड़े ग्यानी_ध्यानी को बुलाओ
अभी_अभी यहीं फ़ैसला कराओ
मुझसे न पूछो कि तुम मेरे कौन हो?
ओ, दिल ही जब हुए दीवाने, जब हुए दीवाने
ओ, दिल ही जब हुए दीवाने
कहना हमारा अब कौन माने
कहना हमारा अब कौन माने
जहाँ मैं जाती हूँ वहीं चले आते हो
चोरी_चोरी मेरे दिल में समाते हो
ये तो बताओ कि तुम मेरे कौन हो?
मुझसे न पूछो कि तुम मेरे कौन हो?
ये तो बताओ कि तुम मेरे कौन हो?
كلمات أغنية عشوائية
- lando senju - (crescent paper moon) كلمات أغنية
- jeezy & dj drama - grammy كلمات أغنية
- pərviz qasımov - naz et كلمات أغنية
- пропаганда (propaganda) (rus) - облака (clouds) كلمات أغنية
- dj antoine vs. mad mark - crazy world (brooks remix) كلمات أغنية
- dillon carmichael - paychecks and longnecks كلمات أغنية
- taylor swift - sweet nothing كلمات أغنية
- katai - eyes low كلمات أغنية
- johnny hallyday - oui mon cher كلمات أغنية
- baker - split personality كلمات أغنية