lata mangeshkar - husn hazir hain (from "laila majnu") كلمات الأغنية
हुस्न हाज़िर है मोहब्बत की सज़ा पाने को
हुस्न हाज़िर है मोहब्बत की सज़ा पाने को
कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को
कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को
कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को
हुस्न हाज़िर है मोहब्बत की सज़ा पाने को
कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को
कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को
मेरे दीवाने को इतना ना सताओ, लोगों
मेरे दीवाने को इतना ना सताओ, लोगों
ये तो वहशी है, तुम ही होश में आओ, लोगों
ये तो वहशी है, तुम ही होश में आओ, लोगों
बहुत रंजूर है ये, ग़मों से चूर है ये
बहुत रंजूर है ये, ग़मों से चूर है ये
ख़ुदा का ख़ास था, बहुत मजबूर है ये
ख़ुदा का ख़ास था, बहुत मजबूर है ये
क्यूँ चले आए हो?
क्यूँ चले आए हो बेबस पे सितम ढाने को?
कोई पत्थर से…
हाँ, कोई पत्थर ना मारे मेरे दीवाने को
कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को
मेरे जलवों की ख़ता है जो ये दीवाना हुआ
मेरे जलवों की ख़ता है जो ये दीवाना हुआ
मैं हूँ मुजरिम, ये अगर होश से बेगाना हुआ
मैं हूँ मुजरिम, ये अगर होश से बेगाना हुआ
मुझे सूली चढ़ा दो के शोलों में जला दो
मुझे सूली चढ़ा दो के शोलों में जला दो
कोई शिकवा नहीं है, जो जी चाहे सज़ा दो
कोई शिकवा नहीं है, जो जी चाहे सज़ा दो
बख़्श दो इसको…
बख़्श दो इसको, मैं तैयार हूँ मिट जाने को
कोई पत्थर से…
हाँ, कोई पत्थर ना मारे मेरे दीवाने को
कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को
पत्थरों को भी वफ़ा फूल बना सकती है
पत्थरों को भी वफ़ा फूल बना सकती है
ये तमाशा भी सर_ए_आम दिखा सकती है
ये तमाशा भी सर_ए_आम दिखा सकती है
लो अब पत्थर उठाओ ज़माने के ख़ुदाओं
लो अब पत्थर उठाओ ज़माने के ख़ुदाओं
तुम्हें मैं आजमाऊँ, मुझे तुम आज़माओ
तुम्हें मैं आजमाऊँ, मुझे तुम आज़माओ
अब दुआ अर्श पे…
अब दुआ अर्श पे जाती है असर लाने को
अब दुआ अर्श पे जाती है असर लाने को
कोई पत्थर से…
हाँ, कोई पत्थर ना मारे मेरे दीवाने को
कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को
हुस्न हाज़िर है मोहब्बत की सज़ा पाने को
कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को
कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को
كلمات أغنية عشوائية
- pity case - stretching skin كلمات الأغنية
- reason & jay rock - at it again (remix) كلمات الأغنية
- yellow claw - cold like snow (sped up) كلمات الأغنية
- ras-1 - california radio كلمات الأغنية
- tomorrowinheaven - cartier كلمات الأغنية
- hyorinmarou - mode: hirako كلمات الأغنية
- jamie-lee sexton - liar liar كلمات الأغنية
- distant (nl) - (in)human scum كلمات الأغنية
- odumodublvck - dog eat dog ii كلمات الأغنية
- workrate - vladimir putin كلمات الأغنية