lata mangeshkar - dur dur - from "chalte chalte" كلمات الأغنية
दूर दूर तुम रहे
पुकारते हम रहे
आज की रात तुम जाओ ना
आकर बाँहों मैं
समाकर आहों में
अब यूँ नज़र को चुराओ ना
दूर दूर तुम रहे
पुकारते हम रहे
आज की रात तुम जाओ ना
आकर बाँहों मैं
समाकर आहों में
अब यूँ नज़र को चुराओ ना
दूर दूर तुम रहे
पुकारते हम रहे
आज की रात तुम जाओ ना
आज रात को हुस्न इश्क़ को
फिर बुला रहा है
फिर बुला रहा है
आग पानी मैं
किस प्यार से
फिर मिला रहा हैं
फिर मिला रहा हैं
फिरसे वो प्यारे बहार के दिन
आज तुम ले आओ ना
दूर दूर तुम रहे
पुकारते हम रहे
आज की रात तुम जाओ ना
आकर बाँहों मैं
समाकर आहों में
अब यूँ नज़र को चुराओ ना
दूर दूर तुम रहे
पुकारते हम रहे
आज की रात तुम जाओ ना
चलते चलते कहीं
बीच राह में
खो गए थे तुम
खो गए थे तुम
प्यार में खो कर
हमारे ही हो कर
हो गए थे ग़ुम
हो गए थे ग़ुम
प्यासी तुम्हारी कबसे हूँ मैं
अब तुम तरसाओ ना
दूर दूर तुम रहे
पुकारते हम रहे
आज की रात तुम जाओ ना
आकर बाँहों मैं
समाकर आहों में
अब यूँ नज़र को चुराओ ना
दूर दूर तुम रहे
पुकारते हम रहे
आज की रात
كلمات أغنية عشوائية
- mdo - no me envenena mas كلمات الأغنية
- los primos de durango - se me antoja tu piel كلمات الأغنية
- kelly rowland - neva end (demo) كلمات الأغنية
- homer (band) - you know what i mean كلمات الأغنية
- trapboy freddy - keep that same energy كلمات الأغنية
- dilouya - the way it goes كلمات الأغنية
- jigzaw - 58 كلمات الأغنية
- psycho drama - lethal weapon كلمات الأغنية
- t. rex - "like a white star, tangled and far, tulip that's what you are" كلمات الأغنية
- frayser boy - i'll bring da weed كلمات الأغنية