kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lata mangeshkar - aayi abke saal diwali كلمات أغنية

Loading...

आयी अबकी साल दीवाली
मुँह पर अपने ख़ून मले
आयी अबकी साल दीवाली

चारों तरफ़ है घोर अँधेरा
घर में कैसे दीप जले?
आयी अबकी साल दीवाली

बालक तरसे फुलझड़ियों को
दीप को दीवारें, दीप को दीवारें
माँ की गोदी सूनी_सूनी
आँगन कैसे सँवारे? आँगन कैसे सँवारे?

राह में उनकी जाओ उजालों
बन में जिनकी शाम ढले
आयी अबकी साल दीवाली

जिनके दम से जगमग_जगमग
करती थी ये रातें, करती थी ये रातें
चोरी_चोरी हो जाती थी
मन से मन की बातें, मन से मन की बातें

छोड़ चले वो घर में अमावस
ज्योति लेकर साथ चले
आयी अबकी साल दीवाली
टप_टप, टप_टप टपके आँसू
छलके ख़ाली थाली, छलके ख़ाली थाली
जाने क्या_क्या समझाती है
आँखों की ये लाली, आँखों की ये लाली

शोर मचा है, आग लगी है
कटते हैं पर्वत पे गले
आयी अबकी साल दीवाली
मुँह पर अपने ख़ून मले

चारों तरफ़ है घोर अँधेरा
घर में कैसे दीप जले?
आयी अबकी साल दीवाली

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...