kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lata mangeshkar - aap kyon roye jo hamne dastan apni (from "woh kaun thi") كلمات الأغنية

Loading...

[intro]
जो हमने दास्ताँ अपनी सुनाई, आप क्यूँ रोए?
जो हमने दास्ताँ अपनी सुनाई, आप क्यूँ रोए?
तबाही तो हमारे दिल पे आई, आप क्यूँ रोए?

[verse 1]
हमारा दर्द_ए_ग़म है ये, इसे क्यूँ आप सहते हैं?
ये क्यूँ आँसू हमारे आपकी आँखों से बहते हैं?

[chorus]
ग़मों की आग हमने ख़ुद लगाई, आप क्यूँ रोए?
जो हमने दास्ताँ अपनी सुनाई, आप क्यूँ रोए?

[verse 2]
बहुत रोए, मगर अब आपकी ख़ातिर ना रोएँगे
ना अपना चैन खो कर आपका हम चैन खोएँगे

[chorus]
क़यामत आपके अश्कों ने ढाई, आप क्यूँ रोए?
जो हमने दास्ताँ अपनी सुनाई, आप क्यूँ रोए?

[verse 3]
ना ये आँसू रुके तो देखिए फिर हम भी रो देंगे
हम अपने आँसुओं में चाँद_तारों को डुबो देंगे

[chorus]
फ़ना हो जाएगी सारी ख़ुदाई, आप क्यूँ रोए?
जो हमने दास्ताँ अपनी सुनाई, आप क्यूँ रोए?

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...