
lata mangeshkar - aap ki nazron ne samjha كلمات أغنية
आपकी नज़रों ने समझा
प्यार के काबिल मुझे
दिल की ऐ धड़कन ठेहर जा
मिल गयी मंजिल मुझे
आपकी नज़रों ने समझा
जी हमें मंज़ूर है
आपका ये फैसला
जी हमें मंज़ूर है
आपका ये फैसला
केह रही है हर नज़र
बंदा परवर शुक्रिया
हँस के अपनी ज़िन्दगी में
कर लिया शामिल मुझे
दिल की ऐ धड़कन ठेहर जा
मिल गयी मंजिल मुझे
आपकी नज़रों ने समझा
आपकी मंज़िल हूँ मैं
मेरी मंज़िल आप हैं
आपकी मंज़िल हूँ मैं
मेरी मंज़िल आप हैं
क्यों मैं तूफाँ से डरूँ
मेरा साहिल आप हैं
कोई तूफानों से कह दे
मिल गया साहिल मुझे
दिल की ऐ धड़कन ठेहर जा
मिल गयी मंजिल मुझे
आपकी नज़रों ने समझा
पड़ गई दिल पर मेरे
आपकी परछाईयाँ
पड़ गई दिल पर मेरे
आपकी परछाईयाँ
हर तरफ बजने लगीं
सैकड़ों शहनाईयां
दो जहां की आज खुशियाँ
हो गईं हासिल मुझे
आपकी नज़रों ने समझा
प्यार के काबिल मुझे
दिल की ऐ धड़कन ठेहर जा
मिल गयी मंजिल मुझे
आपकी नज़रों ने समझा
كلمات أغنية عشوائية
- hi-5 - underwater discovery (series 13 version) كلمات أغنية
- gehrman - when u zzz (cover) كلمات أغنية
- felix mendelssohn - auf flügeln des gesanges كلمات أغنية
- charlot - it's history to them كلمات أغنية
- studio c - milk: the musical كلمات أغنية
- estranged husbands - the other side of mos eisley كلمات أغنية
- matt sorum - the forgiving kind كلمات أغنية
- 266billy - never going back كلمات أغنية
- hannah mohan - rebel كلمات أغنية
- lavocat28 - maudits كلمات أغنية