
lata mangeshkar & mohammed rafi - tum jo mil gaye ho كلمات أغنية
[intro]
तुम जो मिल गए हो तो ये लगता है
कि जहाँ मिल गया, कि जहाँ मिल गया
एक भटके हुए राही को कारवाँ मिल गया
तुम जो मिल गए हो तो ये लगता है
कि जहाँ मिल गया, कि जहाँ मिल गया
[verse 1]
बैठो ना दूर हमसे, देखो ख़फ़ा ना हो
बैठो ना दूर हमसे, देखो ख़फ़ा ना हो
क़िस्मत से मिल गए हो, मिलके जुदा ना हो
क़िस्मत से मिल गए हो, मिलके जुदा ना हो
[chorus]
मेरी क्या ख़ता है, होता है ये भी
कि ज़मीं से भी कभी आसमाँ मिल गया
कि जहाँ मिल गया
[verse 2]
तुम क्या जानो, तुम क्या हो, एक सुरीला नग़्मा हो
भीगी रातों में मस्ती, तपते दिन में साया हो
तुम क्या जानो, तुम क्या हो…
[chorus]
अब जो आ गए हो, जाने ना दूँगा
कि मुझे एक हसीं मेहरबाँ मिल गया
कि जहाँ मिल गया
[chorus]
तुम जो मिल गए हो तो ये लगता है
कि जहाँ मिल गया, कि जहाँ मिल गया
[verse 3]
तुम भी थे खोए_खोए, मैं भी बुझा_बुझा
तुम भी थे खोए_खोए, मैं भी बुझा_बुझा
था अजनबी ज़माना, अपना कोई ना था
था अजनबी ज़माना, अपना कोई ना था
[chorus]
दिल को जो मिल गया है तेरा सहारा
इक नई ज़िंदगी का निशाँ मिल गया
तुम जो मिल गए हो तो ये लगता है
कि जहाँ मिल गया
[outro]
एक भटके हुए राही को कारवाँ मिल गया
तुम जो मिल गए हो तो ये लगता है
कि जहाँ मिल गया, कि जहाँ मिल गया
كلمات أغنية عشوائية
- blvck r - j'aime trop ça كلمات أغنية
- azure the paradox - nostalgia كلمات أغنية
- t. chandy - top floor كلمات أغنية
- young t & bugsey - no mickey mouse ting كلمات أغنية
- jafari - surak كلمات أغنية
- velial squad - fujifilm كلمات أغنية
- cosy - ai mei كلمات أغنية
- slatt savage - sweet dreams كلمات أغنية
- cyreese - designer eye-bags كلمات أغنية
- rets - lets run away كلمات أغنية