kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lata mangeshkar & hemant kumar - hamne dekhi hai un ankhon ki كلمات الأغنية

Loading...

हमने देखी है उन आँखो की महेकती खुश्बू
हाथ से छू के इसे रिश्तों का इल्ज़ाम ना दो
सिर्फ़ एहसास है ये, रूह से महसूस करो

प्यार को प्यार ही रहने दो, कोई नाम ना दो
हमने देखी है उन आँखो की महेकति खुश्बू
हाथ से छ्छू के इसे रिश्तों का इल्ज़ाम ना दो
हमने देखी है

प्यार कोई बोल नही, प्यार आवाज़ नही
एक खामोशी है, सुनती है कहा करती है
ना ये बुझती है, ना रुकती है, ना ठहरी है कही
नूर की बूँद है, सदियों से बहा करती है

सिर्फ़ एहसास है ये, रूह से मेह्सूस करो
प्यार को प्यार ही रहने दो, कोई नाम ना दो
हमने देखी है उन आँखो की महेकति खुश्बू
हाथ से छू के इसे रिश्तों का इल्ज़ाम ना दो
हमने देखी है

मुस्कुराहट सी खिली रेह्ति है, आँखों में कहीं
और पलकों पे उजाले से झुके रहते हैं
होंठ कुछ कहते नहीं, काँपते होठों पे मगर
कितने खामोश से अफ़साने रुके रहते हैं

सिर्फ़ एहसास है ये, रूह से मेह्सूस करो
प्यार को प्यार ही रहने दो, कोई नाम ना दो
हमने देखी है उन आँखो की महेकति खुश्बू
हाथ से छू के इसे रिश्तों का इल्ज़ाम ना दो
हमने देखी है

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...