kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lakhbir singh lakkha - bigdi meri bana de كلمات الأغنية

Loading...

सदा पापी से पापी को भी तुम,
माँ भव-सिन्धु तारी हो
फंसी मझधार में नैया को भी,

पल में उभारी हो
ना जाने कौन ऐसी भूल,
मुझ से हो गयी मैया
तुमने अपने इस बालक को माँ,
मन से बिसारी हो

बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया

ऐ शेरोंवाली मैया, देवास वाली मैया
ऐ मेहरों वाली मैया, ऐ खंडवा वाली मैया

अपना मुझे बना ले, मेरी मैया
अपना मुझे बना ले, ऐ शेरोंवाली मैया
अपना मुझे बना ले, ऐ मेहरों वाली मैया

advertis-m-nt2
बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे

दर्शन को मेरी अखियाँ,
कब से तरस रहीं हैं
सावन के जैसे झर झर,
झर झर अखियाँ बरस रहीं हैं

दर पे मुझे बुला ले, मेरी मैया
दर पे मुझे बुला ले, ऐ शेरोंवाली मैया
दर पे मुझे बुला ले, ऐ मेहरों वाली मैया

बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे

आते हैं तेरे दर पे,
दुनिया के नर और नारी
सुनती हो सब की विनती,
मेरी मैया शेरों वाली

मुझ को दरश दिखा दे, मेरी मैया
मुझ को दरश दिखा दे, ऐ शेरोंवाली मैया
मुझ को दरश दिखा दे, ए मेहरों वाली मैया

बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे

बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे, ऐ शेरोंवाली मैया

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...