kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lakhan meshra - o saki saki ओ साक़ी-साक़ी song | كلمات الأغنية

Loading...

o saki saki ओ साक़ी_साक़ी song lyrics (in hindi, english) | batla house | neha kakkar | lyricsdhayari

o saki saki ओ साक़ी_साक़ी song lyrics | lyricsdhayari

मैं तेरी आँखों का साहिल

मैं तुम्हारा दिल के ही क़ाबिल

तू मुसाफ़िर, मैं तेरी मंज़िल

इश्क़ का दरिया बहता है

“डूब जा रहा है,” तुज़से कहता है

हाँ, मेरी ख्वाबो में आ के मिल

हाँ, वो साथी क्या दिल में जिसका ग़म ना हो?

लुट गया समझो, जिनके हम ना हों

(साक़ी_साक़ी, सा …)

ओ, साक़ी_साक़ी, रे, साक़ी_साक़ी

आ, पास आ, रह ना हो कोई ख्वाहिश बख्शी

ओ, साक़ी_साक़ी, रे, साक़ी_साक़ी
आ, पास आ, रह ना हो कोई ख्वाहिश बख्शी

तुम्हारी जैसी माशूक़ मुझे यार चाहिए
ना पैसा चाहिए, ना ही क़रार चाहिए

हो, तुम्हारी जैसी माशूक की मुझे यार चाहिए

ना पैसा चाहिए, ना ही क़रार चाहिए

ये हुस्न का है खुमार मेरा, तुझ पे है छाया जो
क़ुर्बां हुआ जो मुझसे पे खुशनसीब बड़ा है वो

हाँ हाँ, वो साथी क्या गंभीर दिल में जिसके ग़म ना हो?
लुट गया समझोन्त, जिनके हम ना हों
(साक़ी_साक़ी, सा …)

ओ, साक़ी_साक़ी, रे, साक़ी_साक़ी
आ, पास आ, रह ना हो कोई ख्वाहिश बख्शी

ओ, साक़ी_साक़ी, रे, साक़ी_साक़ी

आ, पास आ, रह ना हो कोई ख्वाहिश बख्शी……

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغاني الشهيرة

Loading...