kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

kumar sanu - ishq saaf كلمات أغنية

Loading...

आँखें तेरे चेहरे से ना कभी हटें
आख़िर तू बता दे ये दिल क्या करे

आँखें तेरे चेहरे से ना कभी हटें
आख़िर तू बता दे ये दिल क्या करे

तेरे इशारे बिन बोले इश्क़ करते है बयां
तेरे हवाले कर दिया है ज़िंदगी ये जावेदां
इश्क़ साफ़ आईने की तरह
दिख रहा है तेरी आँखों में
हो.. इश्क़ साफ़ आईने की तरह
दिख रहा है तेरी आँखों में

तेरे इशारे बिन बोले इश्क़ करते है बयां
तेरे हवाले कर दिया है ज़िंदगी ये जावेदां
इश्क़ साफ़ आईने की तरह
दिख रहा है तेरी आँखों में
हो.. इश्क़ साफ़ आईने की तरह
दिख रहा है तेरी आँखों में

तन्हा रहूं तो लोगों की नज़रें
मेरी नज़रों में तुझे ढूँढती है
प्यार की पहली पहली बारिश
चेहरे पे ऐसा असर छोड़ती है

तू इस तरह से बन गयी है
इन लबों की इक दुआ
तेरे हवाले कर दिया है
ज़िंदगी ये जावेदां

इश्क़ साफ़ आईने की तरह
दिख रहा है तेरी आँखों में
हो.. इश्क़ साफ़ आईने की तरह
दिख रहा है तेरी आँखों में

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...