
kumar sanu & alka yagnik - pehli pehli baar mohabbat ki hai كلمات أغنية
मेरे महबूब, मेरे इस दिल ने
रात को दिन, सुबह को शाम लिखा
इतना बैचैन कर दिया तुम ने
मैंने ये ख़त तुम्हारे नाम लिखा
पहली_पहली बार मोहब्बत की है
पहली_पहली बार मोहब्बत की है
कुछ ना समझ में आए, मैं क्या करूँ
इश्क़ ने मेरी ऐसी हालत की है
इश्क़ ने मेरी ऐसी हालत की है
कुछ ना समझ में आए, मैं क्या करूँ
पहली_पहली बार मोहब्बत की है
कुछ ना समझ में आए, मैं क्या करूँ
इश्क़ ने मेरी ऐसी हालत की है
कुछ ना समझ में आए, मैं क्या करूँ
पहली_पहली बार मोहब्बत की है
कुछ ना समझ में आए, मैं क्या करूँ
मेरा हाल बुरा है, लेकिन तुम कैसी हो लिखना
मेरा छोड़ो, जान मेरी, अपना ख़याल तुम रखना
कोरे काग़ज़ पे मैंने सारा अरमाँ निकला
मेरे इस दिल में जो कुछ था, ख़त में सब लिख डाला
पहली_पहली बार शरारत की है
पहली_पहली बार शरारत की है
कुछ ना समझ में आए, मैं क्या करूँ
पहली_पहली बार मोहब्बत की है
कुछ ना समझ में आए, मैं क्या करूँ
काश, मेरा दिल भी कोई काग़ज़ का टुकड़ा होता
रात को तेरी बाँहों में तकिए के नीचे सोता
हो, केरल में गर्मी है, नैनीताल से सर्दी भेजो
जो राहत पहुँचाए, ऐसा कुछ बेदर्दी भेजो
बिन तेरी यादों के एक पल जीना है मुश्किल
कैसे लिख दूँ, तुझ को कितना चाहे मेरा दिल
अपनी इक तस्वीर लिफ़ाफ़े में रख कर भिजवा दो
मैं ख़ुद मिलने आऊँगी, कुछ दिन दिल को समझा दो
तुम कितनी भोली हो, तुम कितने अच्छे हो
तुम कितनी सीधी हो, तुम कितने सच्चे हो
पहली_पहली बार ये चाहत की है
पहली_पहली बार ये चाहत की है
कुछ ना समझ में आए, मैं क्या करूँ
पहली_पहली बार मोहब्बत की है
पहली_पहली बार मोहब्बत की है
कुछ ना समझ में आए, मैं क्या करूँ
इश्क़ ने मेरी ऐसी हालत की है
इश्क़ ने मेरी ऐसी हालत की है
कुछ ना समझ में आए, मैं क्या करूँ
كلمات أغنية عشوائية
- plumière - kitkat كلمات أغنية
- wande - blessed up كلمات أغنية
- coco peru & her coco puffs - wig wig wig! (tea) كلمات أغنية
- masewonder - flight كلمات أغنية
- brock walsh - when i was rich كلمات أغنية
- el bandito - certified weed smoker كلمات أغنية
- cherry poppin' daddies - bigger life كلمات أغنية
- bwinika tha prynce - get loose كلمات أغنية
- adonaiyah - action كلمات أغنية
- tom zé - cego com cego كلمات أغنية