
kshitij tarey, saim bhat & mithoon - aye khuda كلمات أغنية

कैसी ख़ला ये दिल में बसी है?
अब तो ख़ताएँ फ़ितरत ही सी हैं
मैं ही हूँ वो जो रहमत से गिरा
ऐ खुदा, गिर गया, गिर गया
मैं जो तुझ से दूर हुआ, लुट गया, लुट गया
ऐ खुदा, गिर गया, गिर गया
मैं जो तुझ से दूर हुआ, लुट गया, लुट गया
कैसी ख़ला ये दिल में बसी है?
अब तो ख़ताएँ फ़ितरत ही सी हैं
मैं ही हूँ वो जो रहमत से गिरा
ऐ खुदा, गिर गया, गिर गया
मैं जो तुझ से दूर हुआ, लुट गया, लुट गया
ऐ खुदा
इतनी ख़ताएँ तू लेकर चला है
दौलत ही जैसे तेरा अब खुदा
हर पल बिताए तू जैसे हवा है
गुनाह के साए में चलता रहा
समंदर सा बहकर तू चलता ही गया
तेरी मर्ज़ी पूरी की तूने, हाँ, हर दफ़ा
तू ही तेरा मुजरिम, बंदेया
ऐ खुदा, गिर गया, गिर गया
मैं जो तुझ से दूर हुआ, लुट गया, लुट गया
क्यूँ जुड़ता इस जहाँ से तू?
एक दिन ये गुज़र ही जाएगा
कितना भी समेट ले यहाँ
मुट्ठी से फ़िसल ही जाएगा
हर शख़्स है धूल से बना
और फिर उस में ही जा मिला
ये हक़ीक़त है, तू जान ले
क्यूँ सच से मुँह है फ़ेरता?
चाहे जो भी हसरत पूरी कर ले
रुकेगी ना फ़ितरत, ये समझ ले
मिट जाएगी तेरी हस्ती
मर ना पाएगा ये दिल, बंदेया
ऐ खुदा, गिर गया, गिर गया
मैं जो तुझ से दूर हुआ, लुट गया, लुट गया
‘गर तू सोचे तू है गिरा
मेरे हाथ को थाम, उठ ज़रा
तेरे दिल के दर पे हूँ खड़ा
मुझ को अपना ले तू ज़रा
तू कहे तू है साए से घिरा
तेरी राहों का मैं नूर हूँ
तेरे गुनाह को खुद पे ले लिया
मेरी नज़रों में बेक़सूर तू
ऐसा कोई मंज़र तू दिखला दे
मुझे कोई शख़्स से मिलवा दे
ऐसे कोई दिल से तू सुनवा दे
कि ज़ख़म कोई उसे ना मिला
ऐ खुदा, गिर गया, गिर गया
मैं जो तुझ से दूर हुआ, लुट गया, लुट गया
كلمات أغنية عشوائية
- wednesday 13 - i wanna be cremated كلمات أغنية
- nephu - same girl كلمات أغنية
- nawlage - grind with me كلمات أغنية
- said the whale - little bird كلمات أغنية
- neneh cherry - had you in me كلمات أغنية
- nelson - i won't كلمات أغنية
- phineas ferb - evil boys كلمات أغنية
- new boyz - want this كلمات أغنية
- new life community choir - we made it كلمات أغنية
- nefertiti - trouble in paradise كلمات أغنية