kalimah.top
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

krishnakumar kunnath - tum na aaye كلمات أغنية

Loading...

दर्द आया तड़प आई
अश्क़ आए याद आई
फिर रुकते रुकते साँस भी आई
सब आए बस तुम ना आये
सब आए इक तुम ना आये
सब आए बस तुम ना आये
सब आए इक तुम ना आये

तेरे बिना मेरा ग़म भी अधूरा है
सब कुछ हो के भी कुछ नहीं पूरा है
तेरे सिवा सब कुछ तो लिखा है
जाने ये कैसा नसीब मेरा है
तकलीफ ही मुझको रास आई
तन्हाई भी अब मेरे पास आई
ज़ख्म आये तड़प आई
शाम आई रात आई
फिर जगते जगते ख़्वाब भी आये
सब आए बस तुम ना आये…

كلمات أغنية عشوائية

كلمات الأغنية الشائعة حالياً

Loading...