
krishna & salim merchant - maula mere lele meri jaan كلمات أغنية
[krishna, salim merchant “maula mere lele meri jaan” के बोल]
[chorus]
तीजा तेरा रंग था मैं तो
तीजा तेरा रंग था मैं तो
जिया तेरे ढंग से मैं तो
तू ही था मौला, तू ही ाँ
मौला मेरे, लेले मेरी जान
मौला मेरे, लेले मेरी जान
तीजा तेरा रंग था मैं तो
तीजा तेरा रंग था मैं तो
जिया तेरे ढंग से मैं तो
तू ही था मौला, तू ही ाँ
मौला मेरे, लेले मेरी जान
मौला मेरे, लेले मेरी जान
[verse 1]
तेरे संग खेली होली
तेरे संग थी दिवाली
तेरे आंगनों की छाया
तेरे संग सावन आया
फेर ले तू चाहे नज़रें, चाहे चुरा ले
लौट के तू आएगा रे, शर्त लगा ले
[chorus]
तीजा तेरा रंग था मैं तो
तीजा तेरा रंग था मैं तो
जिया तेरे ढंग से मैं तो
तू ही था मौला, तू ही ाँ
मौला मेरे, लेले मेरी जान
मौला मेरे, लेले मेरी जान
[verse 2]
मिट्टी मेरी भी भूरी
वही मेरे घी और छुरी
वही रांझे मेरे, वही हीर
वही सेवइयां, वही खीर
तुझसे ही रूठना रे, तुझे ही मनाना
तेरा_मेरा नाता कोई दूजा ना जाना
[chorus]
तीजा तेरा रंग था मैं तो
तीजा तेरा रंग था मैं तो
जिया तेरे ढंग से मैं तो
तू ही था मौला, तू ही ाँ
मौला मेरे, लेले मेरी जान
मौला मेरे, लेले मेरी जान
मौला मेरे, लेले मेरी जान
मौला मेरे, लेले मेरी जान
كلمات أغنية عشوائية
- the violet sunsets - company كلمات أغنية
- maø (france) - encore كلمات أغنية
- violet tempo - ship at sea كلمات أغنية
- alex margiela - atlanta 2 كلمات أغنية
- zzz. - simon says كلمات أغنية
- little pervert boy - sixteen كلمات أغنية
- ssgkobe - therapy كلمات أغنية
- weluvmax - mad2 كلمات أغنية
- bizzies - take me away كلمات أغنية
- wolf (band) - surgeons of lobotomy كلمات أغنية