
kostuv keshav - kya kasoor كلمات أغنية
क्या क़सूर
तुम जा चुके हो दूर
तू थी मेरा सुकून
और तू थी मेरा सुरूर
ब_फ़तूर
मैं खो चुका वजूद
मैं हिज्र की बेताबियों में
हो चुका हूँ चूर
कभी ख़ास थी तू
आज तू पास भी नहीं
कभी ख़्वाब थी तू
सोता अब रात में नहीं
हाँ माना साथ नहीं तू
पर हैं ख़िलाफ़ में कई
आँखें शबाब तेरी
कैसे शराब बन गई
कि तुझसे एक मुलाक़ात
मुझे राख कर गई
तेरे एहसास की तलाश
मैं आँख भर गई
तेरे पैग़ाम की थी आस
है वो आस मर गई
मेरी साज़ मेरी साँस
मुझे लाश कर गई
अब लगता डर जब
लिखता उसके बारे में
उसकी आँखें सागर
सागर के किनारे मैं
और उसकी यादें गाकर
रखता मैं सिरहाने में
वो भी बयां न होती
लफ़्ज़ों के सहारे से
ये मयकदा है चल रहा
नज़्मों के सहारे से
और खामख़ा फिसलना
रैनों के नज़ारे पे
ये ख़लीफ़ा उठे बस
उसके इक इशारे पे
पूछूंगा मैं खुद को
गर तू मुझको मिले
क्या क़सूर
तुम जा चुके हो दूर
तू थी मेरा सुकून
और तू थी मेरा सुरूर
ब_फ़तूर
मैं खो चुका वजूद
मैं हिज्र की बेताबियों में
हो चुका हूँ चूर
तेरी याद नहीं आती मैं बस
खुद को भुलाना चाहता हूँ
मौजूद तू नहीं ये सच
खुद से छुपाना चाहता हूँ
देखे ख़्वाब न तेरा वो
नींदें गँवाना चाहता हूँ
मैं तो राख अब ये जाम
मुँह से लगाना चाहता हूँ
that’s how i spend my days
look at the texts जब तक
हर हर्फ़ में तू दिखे
और तू दिखे ही न
i start to hallucinate
अपनी क़िस्मतों के लगता
हम ही ख़ूनी थे
है गुफ़्तगू मेरी
सन्नाटों के साथ
गूंज में मैं ढूँढता
हर बात का जवाब
रक़ीब का मोहताज नहीं
जुनून मेरी जान
मुतमइन हो वो दिन
ना उठूं मैं जिस सुबह
दिल के तहख़ाने में है
राज़ की किताब
जिसमें सूख कर मुरझा गया
प्यार का गुलाब
फँसा बीच तेरी हाज़िरी
और ग़ैर_हाज़िरी के
तेरी याद का दरिया
और मैं जूझता दोआब|
كلمات أغنية عشوائية
- aaron carter - ain't that cute كلمات أغنية
- aaron carter - crush on you كلمات أغنية
- aaron carter - swing it out كلمات أغنية
- aaron carter - introduction: come to the party كلمات أغنية
- aaron carter - aaron's party (come get it) كلمات أغنية
- aaron carter - i want candy كلمات أغنية
- aaron carter - bounce كلمات أغنية
- aaron carter - my internet girl كلمات أغنية
- aaron carter - that's how i beat shaq كلمات أغنية
- aaron carter - the clapping song كلمات أغنية